जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में अपना धमाकेदार डेब्यू करने वाले स्टार किड्स खुशी कपूर (Khushi Kapoor), सुहाना खान (Suhana Khan), अगस्त्य नंदा (Agastya Nnada) फिलहाल बहुचर्चित विषय बन चुके है। वही अपनी आने वाली फिल्म द आर्चिज (The Archies) में आर्चि एंड्रू (Archie Andrews) का किरदार निभाते दिखाई देने वाले अगस्त्य नंदा ने अपने चार्म से लड़कियों के दिलों पर वार किया है। वही अगस्त्य नंदा आज 23 साल के हो गए है और जोरो शोरों से अपना जन्मदिन मना रहे है। आपको बता दे, अगस्त्य बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती है। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) के अगस्त्य बेटे है। वही आज बर्थडे बॉय अगस्त्य नंदा को उसकी माँ श्वेता बच्चन के साथ ही बहन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda), मां अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), द आर्चिज (The Archies) को-स्टार्स सुहाना खान, मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja) और डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने भी जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयाँ दी है।
जोया अख्तर की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म द आर्चिज (The Archies) की खूब चर्चाएं हो रही है। इसका ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया। फॉरेन कॉमिक्स पर आधारित इस फिल्म में बॉलीवुड स्टारकिड्स नजर आ रहे है, जिसमे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर, श्वेता बच्चन का बीटा अगस्त्य नंदा के साथ और भी कलाकार नजर आ रहे है। इस फिल्म में अर्चि एंड्रू का मुख्य किरदार अगस्त्य नंदा ने निभाया है। वही आज हमारे प्यारे अर्चि एंड्रू यानी अगस्त्य नंदा अपना 23वा जन्मदिन मना रहा है। अपने लादले बेटे के 23वे जन्मदिन पर उसकी माँ श्वेता बच्चन खुशी से फूलें नहीं समा रही। अगस्त्य के बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए श्वेता ने बेहद इमोशनल नोट शेयर किया है। श्वेता अपने बेटे को जन्मदिन पर बधाइयाँ देते कहती है, वह अपने जीवन में सबसे उत्तम एडवेंचर्स पर जाए और उसे इनसे काफी अच्छा अनुभव मिले। इसके साथ ही वह बेटे को अपना प्यार जताना भी नहीं भूलती।
और पढ़े: The Archies Trailer Reaction: Fans Call Zoya Akhtar Film “A Breath Of Fresh Air”, Suhana Khan’s Veronica Shines
माँ के साथ ही अगस्त्य नंदा की बड़ी बहन नव्या नवेली नंदा ने भी अपने भाई पर उसके जन्मदिन के मौके पर प्यार लुटाया है। अगस्त्य के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें नव्या ने पोस्ट की है, जिसमे उसका भाई उसकी गोदी में बैठा है, नव्या ने उसे पकड़ कर रखा है और दोनों भी हंस रहे है। नव्या अपने भाई को सुबह का अलार्म, पार्ट टाइम थेरेपिस्ट, उसको पुरे वक़्त परेशान करने वाला और शहर का एक नया हीरो कहते हुए जन्मदिन की बधाइयाँ दे रही है। इसके साथ ही उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी कई प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की है। आपको बता दे की, सुहाना खान ने भी अपने ‘अर्चि’ को जन्मदिन की बधाइयाँ देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की है। साथ ही उसके द आर्चिज को स्टार मिहिर आहूजा ने भी अपने दोस्त को बर्थडे विशेष दिए है। अगस्त्य का मामाँ अभिषेक बच्चन ने भी अपने भांजे को ‘अर्चि एंड्रू’ कहते हुए उसके बचपन की तस्वीर शेयर की है।
और पढ़े: The Archies Trailer: SRK, Janhvi Kapoor, And More Shower Love on Khushi Kapoor, Suhana Khan, Agastya Nanda
द आर्चिज की निर्देशक जोया अख्तर ने भी बेहद प्यारे तरीके से अगस्त्य नंदा को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी है। जोया अख्तर निर्देशित द आर्चिज जल्द ही रिलीज होने की कगार पर है। वही सुहाना खान, खुशी कपूर के साथ साथ लोग अगस्त्य नंदा को भी बड़े परदे पर देखने के लिए काफी उत्साहित है।