गणपति विसर्जन के बाद अब लोगों को इंतजार है नवरात्रि (Navratri) का। इस साल 15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्यौहार शुरू होने वाला है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। गुजरती समुदाय के लोगों के लिए नवरात्रि का त्यौहार काफी खास होता है। इस दौरान कई घरों में देवी की पूजा की जाती है। कई जगहों पर देवी की मूरत प्रस्थापित की जाती है और भक्तिभाव से उनकी पूजा की जाती है। वही इस दौरान नवरात्रि के नौ दिन गरबा और दांडिया रास खेला जाता है, जहाँ युवाओं के साथ बच्चे और बड़े बूढ़ों तक शामिल होते है। गरबा के लिए लोग खास तैयार होकर जाते है। वही अगर आप भी इस साल नवरात्रि के दौरान कुछ खास और खूबसूरत गारबा आउटफिट्स (Garba Outfits) पहनना चाहती है, तो इन एक्ट्रेसेस से जरूर प्रेरणा ले।
Shefali Shah
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली शाह आज भी फैशन के मामले में कई नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है। शेफाली ने पहना ये प्यारा वेलवेट सलवार सूट नवरात्रि के लिए एक यूनिक और खास चुनाव साबित हो सकता है। कई बार गरबा खेलने के लिए लहंगा चोली को चुना जाता है। लेकिन ये मस्टर्ड ग्रीन कॉम्बिनेशन का वी-नेक वेलवेट सलवार सूट और प्लाजो पैंट काफी खूबसूरत पर्याय साबित होगा।
Monal Gajjar
मशहूर गुजराती एक्ट्रेस मोनल गज्जर हमेशा स्टाइल के मामले में दूसरी अभिनेत्रियों से दो कदम आगे चलती है। वही नवरात्रि के लिए आप अगर मोनल का स्टाइल फॉलो करना चाहती है, तो एक्ट्रेस ने ही आपके लिए एक बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल पर्याय दिया है। नवरात्रि के लिए खूबसूरत मल्टीकलर प्रिंटेड लहंगा और हेवी ज्वेलरी पहनना एक ट्रेडिशनल पर्याय साबित होगा, जो गरबा के दौरान आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देगा।
और पढ़े: From Orange To Royal Blue, The Navratri Colours Of 2023 Are Here
Manasi Parekh
टेलीविजन एक्ट्रेस और सिंगर मानसी पारेख भी गुजरती परिवार से है और हर साल नवरात्री पर अपने हटके स्टाइल से फैन्स को घायल कर देती है। मानसी हर साल नवरात्री के लिए अपने हटके अंदाज से तैयार होती है। मानसी ने पहना ये सेक्विन ब्लाउज और ब्लैक फोलरल प्रिंट लहंगा, सिल्वर ऑक्साइड ज्वेलरी नवरात्रि के लिए बेहद यूनिक कॉम्बिनेशन साबित हो रहा है।
Esha Kansara
ईशा की तरह आप भी बेहद खूबसूरती से नवरात्रि के लिए तैयार हो सकती है। इस नवरात्रि पर गरबा खेलने के लिए तैयार होने के लिए आप ईशा की तरह गरबा स्पेशल स्ट्रैपलेस ट्यूब टॉप पहन सकती है। इसके साथ आप अपना रंगबिरंगा लहंगा भी इसके निचे ट्राई कर सकती है या फिर ब्लैक प्लाजो या जींस के साथ कलरफुल ओढ़नी ओढ़ते हुए अपना स्टाइल कैरी कर सकती है। लेकिन हेवी ज्वेलरी पहनना ना भूलें।
Kinjal Rajpriya
अगर आपको ट्रेडिशनल लहंगे नहीं पहनने तो कोई बात नहीं। आप किंजल की तरह डिजायनर ब्राइट कलर के काफ्तान सूट इस नवरात्री के दौरान जरूर ट्राई कर सकती है। मार्किट में काफ्तान सूट काफी ट्रेंड कर रहे है। नवरात्री पर गरबा खेलने के लिए यह एक कम्फर्टेबल चुनाव भी साबित हो सकता है।
और पढ़े: Hautelist: 5 Festive-Friendly Office Bags That’ll Go With Your Desi Outfits For Navratri!
Vyoma Nandi
नवरात्रि के लिए ट्रेडिशनल लहंगा चोली में भी आप कुछ ट्रेंडी और हटके ऑप्शन ढूंढ रही है तो, व्योमा नंदी की तरह आप भी मल्टीकलर क्रॉप टॉप और सिंगल कलर लहंगा का चुनाव जरूर कर सकती है। नवरात्री के लिए ये कॉम्बिनेशन भी सकबसे हटके साबित हो सकता है।
इस नवरात्रि में आप गुजरती एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है तो उनका ही ये हटके स्टाइल आप कैरी कर सकती है।