नवरात्रि (Navratri) एक ऐसा त्यौहार है जो भारत में नौ दिनों तक चलता है और यह त्यौहार देश में सभी लोग मनाते है। इस 15 अक्टूबर को देवी की प्रतिस्थापना होगी, और समापन 24 अक्टूबर को होगा। यह त्यौहार गुजरती समुदाय के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है। इस दौरान खेले जाने वाले गरबा और दांडिया रास में लोग शामिल होते है और बड़े उत्साह से गरबा खेलते है। वही गरबा और दांडिया रास (Garba and Dandiya Raas) के लिए बड़े बूढ़ों से लेकर बच्चों तक सिर से लेकर पाव तक खूबसूरती से तैयार होते है। लड़कियां तो मेकअप, हेयरस्टाइल, आउटफिट, जूते भी नवरात्रि के लिए तैयार कर लेते है। आउटफिट के बाद सबसे ज्यादा लड़किया नवरात्रि में पहनने वाली ज्वेलरी यानी गहनों पर ध्यान देती है। अगर आप इस साल त्यौहार के लिए खूबसूरत और खास ज्वेलरी पहनने के बारे में सोच रही है, तो टीवी की इन अदाकाराओं से आप प्रेरणा ले सकती है।
Mouni Roy
9 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि के त्यौहार के दौरान रोज एक अलग फैशन कैरी करना मुश्किलों भरा हो सकता है। लेकिन अगर आप मौनी रॉय के ज्वेलरी से प्रेरणा लेती है, तो आपको हर दिन कौनसी ज्वेलरी पहननी है इस बारे में अंदाजा आ जाएगा। किसी खास दिन को लेकर आप मौनी रॉय की तरह हेवी ज्वेलरी पहन सकती है। गले में हेवी चोकर हार, कान में बड़े से मैचिंग झुमके और मांगटीका आप जरूर पहने।
और पढ़े: Shefali Shah से Monal Gajjar तक, Navratri के लिए ले इन एक्ट्रेसेस से आउटफिट आईडिया!
Surbhi Jyoti
टीवी की मशहूर सीरियल नागिन से घरोघरों में लोकप्रिय हुई सुरभि का स्टाइल काफी हटके है। ज्वेलरी के मामले में भी एक्ट्रेस किसी से पीछे नहीं है। कई बार सुरभि मिनिमल ज्वेलरी लुक में नजर आती है। अगर आपको हेवी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है, तो नवरात्रि के लिए आप भी सुरभि की तरह मिनिमल लेकिन क्लासी ज्वेलरी लुक कैरी कर सकती है। अपने नवरात्रि के आउटफिट पर सिर्फ बड़े से डिजायनर इयररिंग्स और मांगटीका पहनने से आप काफी खूबसूरत दिख सकती है।
Surbhi Chandna
मौनी और सुरभि ज्योति की तरह सुरभि चंदना भी लोगों की पसंदीदा टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक है। सुरभि काफी स्टाइलिश एक्ट्रेस है, लेकिन उसका ट्रेडिशनल फैशन भी कमाल का है। सुरभि कई बार डिजायनर लॉन्ग इयररिंग्स पहनना पसंद करती है। आप भी नवरात्रि के लिए अपने खूबसूरत आउटफिट पर सुरभि की तरह लॉन्ग इयररिंग्स जरूर ट्राई कर सकती है।
Hina Khan
यह रिश्ता क्या कहलाता है की हिना खान स्टाइल के मामले में कई एक्ट्रेसेस से एक कदम आगे चलती है। नवरात्रि के त्यौहार के लिए आप भी हिना की तरह सिल्वर ज्वेलरी का चुनाव कर सकती है। हिना खान ने पहना ये सिल्वर एंड कलर्ड स्टोन की ऑक्साइड ज्वेलरी उसे एक खूबसूरत लुक दे रहा है। गरबा के लिए आप अपने आउटफिट पर भी इसी तरह सिल्वर या ऑक्साइड ज्वेलरी का चुनाव कर सकती है।
और पढ़े: From Orange To Royal Blue, The Navratri Colours Of 2023 Are Here
Ankita Lokhande
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से लोगों में मशहूर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का ज्वेलरी टेस्ट काफी खूबसूरत है। हर एक त्यौहार के लिए अंकिता के पास खास और यूनिक ज्वेलरी आपको देखने मिलेगी। कलरफुल अनारकली सूट सेट पर अंकिता ने पहना ये खूबसूरत चोकर सेट सच में बेहद प्यारा है। आप भी अपने नवरात्रि आउटफिट पर इस तरह से गोल्डन चोकर सेट पहन सकती है।
तो इस नवरात्रि के खास त्यौहार पर खुद को भी जरा खास बनाएं। इन टीवी एक्ट्रेसेस की तरह आप भी बेहतरीन ज्वेलरी पहनते हुए अपना त्यौहार खास बनाएं!