इस Navratri पर साऊथ एक्ट्रेस Sneha का शानदार फैशन करें फॉलो, पहनती है एक से बढ़कर एक सलवार सूट!
जरूर देखें स्नेहा का ये खूबसूरत सलवार कलेक्शन!

एक्ट्रेस स्नेहा (Sneha) साऊथ की मशहूर अभिनेत्री है, जो अपने अभिनय के साथ ही अपने फैशन से भी लोगों का दिल जीतने में हमेशा कामियाब होती है। एक्ट्रेस ने आजतक तमिल, तेलुगु फिल्मों के साथ ही मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस स्नेहा अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर स्नेहा अपने मॉडर्न लुक्स के साथ ही ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी कई तस्वीरें शेयर करती रहती है। एक्ट्रेस का सलवार सूट कलेक्शन देख कर आप उसकी फैशन के दीवाने बन जाएंगे। वही इस नवरात्रि (Navratri) के त्यौहार पर अगर आप खूबसूरत आउटफिट्स की तलाश में है, तो स्नेहा के इस शानदार सलवार सूट कलेक्शन पर आप एक नजर डाल ही सकते है।
ऑरेंज अनारकली
नवरात्रि के पहले दिन के लिए आप स्नेहा की तरह खूबसूरत अनारकली सूट सेट का चुनाव कर सकती है। स्नेहा ने पहला ये खूबसूरत प्रिंटेड फुल हैंड अनारकली सूट सेट नवरात्रि के लिए एक बेहतरीन चुनाव साबित होगा। ऑरेंज कलर के सूट पर गोल्डन बुट्टों की कलाकारी इस सूट की शोभा बढ़ा रही है।
View this post on Instagram
फ्लोरल फैशन
एक्ट्रेस स्नेहा ने पहना ये पर्पल व्हाइट फ्लोरल प्रिंट अनारकली सलवार सूट फिलहाल ट्रेंडिंग फैशन है। ये फ्लोरल प्रिंट किया हुआ लॉन्ग अनारकली सलवार सूट पहने आप भी स्नेहा की तरह नवरात्रि के त्यौहार में लाजवाब दिख सकती है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Shefali Shah से Monal Gajjar तक, Navratri के लिए ले इन एक्ट्रेसेस से आउटफिट आईडिया!
राउंड नेक अनारकली
स्नेहा ने पहना ये राउंड नेक फूल हैंड येलो अनारकली त्योहारों के लिए एक बेहतरीन पर्याय साबित हो सकता है। इस तरह का खूबसूरत सूट पहन कर आप इतर सभी में उठ कर सामने आ सकती है। स्नेहा ने पहना ये खूबसूरत अनारकली ऊपर से बिलकुल भी प्लेन है और इसके निचे के भाग में हेवी डिजाइन है।
View this post on Instagram
नेटेड सूट
एक्ट्रेस ने पहना ये पैरट ग्रीन कलर के नेट अनारकली में वह गजब की लग रही है। आप भी इस साल नवरात्रि के एक दिन स्नेहा की तरह नेटेड अनारकली सलवार सूट का पर्याय जरूर आजमा सकती है। दुगने रंग का ये अनारकली सलवार सूट दिखने में काफी रिच नजर आता है, साथ ही इसमें आपकी सुंदरता भी उभर कर सामने आयेगी।
View this post on Instagram
प्लेन सूट हेवी ओढ़नी
स्नेहा की तरह आप भी सिल्क के रेड प्लेन अनारकली सलवार सूट पर गुलाबी रंग की हेवी डिजायनर ओढ़नी का ऑप्शन इस नवरात्रि के उत्सव के लिए जरूर ट्राई कर सकती है। इस तरीके का आउटफिट दिखने में बेहद क्लासी नजर आता है और यह कॉम्बिनेशन भी खूबसूरत है। आप चाहे तो इतर रंगो का कॉम्बिनेशन भी इसमें आजमा सकती है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: Mouni Roy से Surbhi Jyoti तक, इन अदाकाराओं से ले Navratri के लिए खूबसूरत गहनों की प्रेरणा!
अंगरखा सूट
स्नेहा ने पहना ये रेड अंगरखा सिल्क सलवार सूट और ड्यूल कलर ओढ़नी त्योहारों के लिए शानदार पर्याय है। अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती है, तो अंगरखा सलवार सूट का पर्याय आपको जरूर सूट होगा। जिस तरह स्नेहा ने ये अंगरखा सूट कैरी किया है, आप भी नवरात्रि के समय इसी तरह फैशन कर सकती है।
View this post on Instagram
साऊथ की कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस स्नेहा का सलवार सूट कलेक्शन तो बेहतरीन है ही, लेकिन उसका साड़ी कलेक्शन भी लाजवाब है। अगर आप त्योहारों के लिए स्नेहा की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है, तो उसका ये कलेक्शन जरूर ट्राई करें।
First Published: October 12, 2023 7:01 PM3 Elegant Soft-Glam Makeup Looks Inspired By Sanya Malhotra To Complement Your Saree This Navratri