National Nutrition Week: पोषक तत्वों से भरपूर ये 5 चीजें अपने डाइट में जरूर करें शामिल!

खुद को रखें स्वस्थ!

National Nutrition Week: पोषक तत्वों से भरपूर ये 5 चीजें अपने डाइट में जरूर करें शामिल!

National Nutrition Week: अपनी रोजमर्रा की भागादौड़ी वाली जिंदगी में हम खुद का अच्छे से ख्याल रखना कई बार भूल ही जाते है। कभी भी, कैसे भी खाना, व्यायाम का अभाव और साथ ही जंकफूड-फास्टफूड वाली जिंदगी आज हम लोग जी रहे है। कई बार लोग जिम जाते है, वर्कआउट करते है लेकिन अपने डाइट का अच्छे से ख्याल नहीं रखते, जिस वजह से शरीर को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर हम अपने खानपान का अच्छे से ख्याल रखें तो हमारा शरीर और हमारी जीवनशैली भी स्वस्थ हो सकती है। क्या आप जानते है हमारे भारत में 1982 से हर साल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) मनाया जाता है, जो देशवासियों के पोषण और स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित कार्यक्रम है। अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए अपने रोजाना के आहार में आपको कुछ पोषण तत्वों से भरपूर चीजें (Nutrient Rich Foods) शामिल करनी चाहिए, जिसके बारे में आज हम जानेंगे।

National-nutrition-week-nutrient-rich-foods-must-include-in-your-diet-milk-curd

अपना जीवन स्वास्थ्य रखने के लिए आपको अपने रोजाना के खानपान में कुछ बदलाव जरूर करने चाहिए। इसके साथ ही कुछ पोषक तत्वों से भरपूर चीजें अपनी डाइट में जरूर शामिल करनी चाहिए। पोषणतत्वों से भरी चीजें वह होती है जिनमे सोडियम, चीनी, स्टार्च और फैट्स कम होते है। इसके साथ ही ऐसे पदार्थों में कैलोरी भी कम होती है और साथ ही आयरन और विटामिन की मात्रा अधिक होती है। चलिए देखते है कौनसी चीजों को अपने खानपान में शामिल करना चाहिए।

दही

पोषक तत्वों से भरपूर दही एक ऐसा पदार्थ है जिसमे बड़े पैमाने पर पोटेशियम, प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है। अगर आप अपने डाइट में दही को शामिल करें तो आपके शरीर को इससे काफी फायदे मिलेंगे। दही से पाचन में सुधर आता है, इसके साथ ही हड्डियां भी मजबूत होती है और इम्यून सिस्टम भी अच्छी होती है।

Curd GIFs | Tenor

और पढ़े: कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए, डाइट में शामिल करें ये 5 फल!

अंडे

अंडे प्राकृतिक प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत है। कई बार अगर आप वर्कआउट भी कर रहे होते है तब आपके जिम ट्रेनर आपको रोजाना अण्डों का सेवन करने की सलाह देते है। अंडे खाने से आपके शरीर को कई पोषक तत्व मिलते है। रोजाना नाश्ते में उबले हुए अंडे खाने से आपका पेट भी लंबे समय तक भरा रहेगा और आप पुरे दिन काम करने चुस्त रहेंगे।

Boiled Eggs GIFs | Tenor

ड्राई फ्रूट्स

याद करें वह दिन जब आपकी माँ या नानी आपको रोजाना मुट्ठीभर ड्राई फ्रूट्स खाने देती थी। जी हाँ, क्यों की उन्हें ड्राई फ्रूट्स में होने वाले पोषण तत्वों के बारे में पता होता था। बादाम, काजू, अखरोट, किशमिश, पिस्तम अंजीर जैसे ड्राई फ्रूट्स में पोषक तत्व की उच्च मात्रा होती है। इसलिए, रोजाना मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट्स खाना आपके शरीर को स्वस्थ रख सकता है।

Dry Fruits GIF - Dry Fruits - Discover & Share GIFs

और पढ़े: Exclusive: Jawan एक्ट्रेस Ridhi Dogra ने खोला अपनी फिटनेस का राज, लेती है ये सात्विक डाइट!

फल

सेब, केला, तरबूज, अंगूर, संतरे, कीवी जैसे सभी फल आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते है, जो हमारे शरीर को विभिन्न पोषण मूल्य प्रदान करते है। इसलिए, आपको अपने डाइट में उच्च पोषण तत्वों से भरे फलों को शामिल करना चाहिए।

Fruits GIFs - Get the best GIF on GIPHY

दूध

कैल्शियम से भरपूर दूध को पिने की सलाह सभी डॉक्टर्स देते है। दूध को पोषणतत्वों का सबसे बड़ा और बेहतरीन स्त्रोत माना जाता है। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक को अपने खानपान में दूध को शामिल करना चाहिए।

Chunky-style-milk GIFs - Get the best GIF on GIPHY

इन सभी चीजों को अपने डाइट में शामिल कर आप खुद को स्वस्थ रख सकते है।

गर्मियों में चूने सही पोषण विकल्प, अपनी डाइट मे शामिल करें ये चीजें!

First Published: September 01, 2023 12:32 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!