National Cinema Day: Mission Raniganj से Dono तक, इस हफ्ते सिर्फ 99 रुपये में देखें थिएटर में ये फिल्में!

National-Cinema-Day-Mission-Raniganj-Dono-Fukrey-3-movies-to-watch-in-theatres

इस साल 13 अक्टूबर यानी इस शुक्रवार को पुरे भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाया जाएगा। ये खास दिन मनाने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने इस मौके पर हर फिल्म की टिकटों की कीमत केवल 99 रुपये कर दी है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की इस घोषणा की वजह से लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। फिल्मों के दीवानों के लिए ये एक सबसे बड़ी खुशखबरी साबित हो रही है। अगर आप भी इस खास दिन पर अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने का प्लान बना रहे है, तो हम आपको बताएंगे की आप इस हफ्ते कौन कौनसी फिल्म थिएटर में जाके सिर्फ 99 रुपये में एन्जॉय कर सकते है। चलिए जान लेते है उन फिल्मों की लिस्ट, जो इस राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के मौके पर आप देख सकते है।

1. धक धक (Dhak Dhak)

इस शुक्रवार को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म धक धक आपके लिए एक बेहतरीन पर्याय साबित होगा। इस फिल्म में दिया मिर्ज़ा, संजना सांघी, फातिमा सना शेख, रत्न पाठक शाह जैसी बेहतरीन एक्ट्रेसेस है, चार आम महिलाओं का किरदार निभाया है। इस फिल्म में ये आम महिलाएं प्रभावशाली बाइकर्स में बदल जाती हैं, और अपने एक अलग सफर पर चल पड़ती है। आपको बता दे की यह फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू द्वारा प्रोड्यूस की गई है।

और पढ़े: Mission Raniganj Twitter Reactions: फिल्म की कहानी नहीं, Akshay Kumar के अभिनय से प्रभावित हुए लोग!

2. मिशन रानीगंज (Mission Raniganj)

पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा अभिनीत मिशन रानीगंज लोगों को काफी पसंद आ रही है। 1989 रानीगंज कोयला खदान दुर्घटना पर बनी इस फिल्म में तभी के हीरो दिवंगत जसवन्त सिंह गिल की कहानी बताई गई है, की उन्होंने कामगारों की किस तरह मदद की और उनकी जान बचाई।

3. 800

यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के जीवन और करियर पर आधारित है, जिसने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। यह फिल्म तमिल भाषा में रिलीज हो चुकी है, जिसमे मधुर मित्तल, नाम्बियार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे है। अगर आप क्रिकेट के फैन है, तो ये फिल्म आपको बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिए।

4. फुकरे 3 (Fukrey 3)

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस की गई फुकरे 3 ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म का आप इस हफ्ते अपने दोस्तों के साथ मजा लूट सकते है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा के साथ पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह आपको इतना हसाएंगे की आप हंस हंस कर लोटपोट जाएंगे।

5. दोनों (Dono)

सूरज बरजात्या के बेटे अविनाश बरजात्या के साथ ही सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों की ये डेब्यू फिल्म है। अविनाश बरजात्या ने अपने पिता की तरह ही इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म द्वारा अपना धमाकेदार डेब्यू किया है, जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ये फ्रेश लव स्टोरी देखने के लिए आप किसी को इस हफ्ते मूवी डेट पर भी लेकर जा सकते है।

और पढ़े: Fukrey 3 Review: Richa Chadha, Varun Sharma Film Is Choochaa And Bholi’s Love Story We Didn’t Need!

6. थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You for Coming)

करन बुलानी द्वारा निर्देशित और रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सेक्स ड्रामा फिल्म में आप भूमि पेडनेकर के साथ ही शहनाज गिल, कुशा कपिला, डोली सिंह, अनिल कपूर और इतर भी कई शानदार कलाकारों को देख सकते है। भले ही ये फिल्म सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है, लेकिन आप शुक्रवार को इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते है।

7. द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War)

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिरसे एकबार एक सनसनीखेज फिल्म लेकर आए है जो की Covid-19 के पैंडेमिक हालातों पर निर्धारित एक शानदार फिल्म है। ये फिल्म पिछले महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन अगर आपने इस फिल्म को देखना मिस किया होगा, तो इस शुक्रवार को आप जरूर ये फिल्म देख सकते है।

इस हिंदी और भारतीय भाषिक फिल्मों के साथ ही अगर आप इंग्लिश फिल्मों के फैन है तो The Exorcist: Believer, Paw Patrol: The Mighty Movie, Dumb Money ये शानदार फिल्मों को भी देखना आपको मिस नहीं करना चाहिए। तो चलिए हो जाए तैयार, अपनी पसंदीदा फिल्मों को केवल 99 रुपये में देखने के लिए!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.