हरिद्वार में पत्नी Jankee Parekh के साथ Nakuul Mehta पंच-पकवानों का उठा रहे लुफ्त, शेयर की ये तस्वीरें!

एकदूसरे के साथ बिता रहे समय!

हरिद्वार में पत्नी Jankee Parekh के साथ Nakuul Mehta पंच-पकवानों का उठा रहे लुफ्त, शेयर की ये तस्वीरें!

टेलीविजन की मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते है 3 (Bade Achhe Lagte Hain 3) के एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। नकुल टेलीविजन इंडस्ट्री के एक जाने माने और बेहद पसंदीदा एक्टर है, जिनका फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। वही एक्टर फिलहाल अपनी पत्नी जानकी पारेख (Jankee Parekh) के साथ हरिद्वार में छुट्टियां मानते नजर आ रहे है। नकुल मेहता हरिद्वार में अपनी पत्नी जानकी के साथ प्यार भरा समय बिता रहे है और इसके साथ ही ये कपल अपने सोशल मीडिया पर भी अपनी छुट्टियों की शानदार तस्वीरें शेयर कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

बड़े अच्छे लगते है फेम नकुल मेहता के चाहने वालों की संख्या काफी बड़ी है। कुछ दिनों पहले ही, यानी 11 अगस्त को मशहूर टीवी शो बड़े अच्छे लगते है का आखिरी एपिसोड रिलीज हुआ और अब अपनी टीवी सीरियल ख़त्म होने के बाद नकुल मेहता पत्नी जानकी पारेख के साथ हरिद्वार में घूमते हुए नजर आ रहे है। नकुल और जानकी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हरिद्वार के छुट्टियों की कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है। हरिद्वार में नकुल और जानकी ने गंगा आरती की और साथ ही दोनों स्वादिष्ट स्थानीय भोजन का लुफ्त उठाते भी नजर आए। बड़े अच्छे लगते है 3 के खत्म होने के बाद नकुल और जानकी एक छोटे ब्रेक पर हरिद्वार चले गए और वहां अपनी छुट्टियों का आनंद उठाते नजर आ रहे है।

Nakuul-Mehta-wife-Jankee-Parekh-enjoying-vacation-food-in-Haridwar-Bade-Achhe-Lagte-Hain-3

और पढ़े: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ के Nakuul Mehta ‘रॉकस्टार’ के गाने पर कमर मटकाते आए नजर, देखें वीडियो!

Nakuul-Mehta-wife-Jankee-Parekh-enjoying-vacation-food-in-Haridwar-Bade-Achhe-Lagte-Hain-3

Nakuul-Mehta-wife-Jankee-Parekh-enjoying-vacation-food-in-Haridwar-Bade-Achhe-Lagte-Hain-3

Nakuul-Mehta-wife-Jankee-Parekh-enjoying-vacation-food-in-Haridwar-Bade-Achhe-Lagte-Hain-3

Nakuul-Mehta-wife-Jankee-Parekh-enjoying-vacation-food-in-Haridwar-Bade-Achhe-Lagte-Hain-3

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते है 2 में नकुल मेहता दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ नजर आ रहे थे। वही इस शो के तीसरे सीजन में भी नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी ने फिरसे लोगों का दिल जीत लिया। वही इस शो के आखिरी एपिसोड के रिलीज होने के बाद दिशा परमार भी अपने प्रेगनेंसी पर ध्यान देती नजर आ रही है। इसके साथ ही नकुल मेहता भी अपनी पत्नी जानकी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे है। हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे खड़े होकर नकुल अपनी पत्नी जानकी के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे है।

और पढ़े: From Nakuul Mehta To Vijay Varma, These Actors Challenge Toxic Masculinity With Style!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

हरिद्वार में घूमते हुए नकुल और उसकी पत्नी जानकी रोड ट्रिप के मजे लेते नजर आ रहे है तो कभी स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाते दिखाई दे रहे है। दोनों की ये हरिद्वार ट्रिप काफी खास नजर आ रही है।

Nakuul Mehta ने हाथों में लगाई मेंहदी, एक्टर की पत्नी Jankee Parekh बोलीं ‘मेरे लिए नहीं लगवाई …’

First Published: August 28, 2023 12:21 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!