सावन महीना आ गया है। इस महीने में कई त्यौहार आते है और कई तरह के व्रत, पूजा भी किए जाते है। वही इस सावन महीने के कृष्ण पक्ष में नाग पंचमी (Nag Panchami, Nagara Panchami, Naga Panchami) का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। जैसे की हम सभी को पता है, भगवान शिव जी के सबसे निकट नाग थे। इस दिन नाग देवता को प्रसन्न करने उनकी पूजा करना फलदायी माना जाता है। वही इस दिन भगवान को अलग अलग तरह के भोग भी लगाए जाते है और साथ ही घरों में कई तरह के स्वादिष्ट पकवान भी बनाए जाते है। वही नाग पंचमी के अवसर पर कई घरों में हल्दी के पत्तों में एक ऐसी ही बेहद स्वादिष्ट डिश बनाई जाती है, जिसे पाटोली (Patholi) या पातोली कहते है। चलिए जानते है इस की रेसिपी क्या है और इसे कैसे बनाते है।
कैसे बनाए हल्दी के पत्तों की ये बेहतरीन रेसिपी..
नाग पंचमी के दिन खास कर के महाराष्ट्र में बनाई जाने वाली ये स्वादिष्ट रेसिपी को कही पाटोली, कही ईराडये, कही कदुबु तो कही पातोली कहा जाता है। ये एक मीठी और लजीज डिश है जिसे बनाना बेहद आसान होता है। हल्दी के पत्तों में बनी ये लजीज डिश बनाने के लिए आपको चाहिए..
और पढ़े: Overnight Chia Pudding Recipe: ऐसे बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट चिया पुडिंग रेसिपी!
12 हल्दी की पत्तियां
1 कप चावल का आटा
1.5 – 2 कप पानी
1 कप कसा हुआ नारियल
1/2 कप कसा हुआ गुड़ (या गुड़ पाउडर)
2 चम्मच घी
1 चम्मच इलायची पाउडर
1 छोटा चम्मच नमक (या स्वाद अनुसार)
पाटोली रेसिपी…
1. एक बड़े पैन में पानी में आधा चम्मच घी और नमक डालकर उसे उबालें।
2. जब यह उबलने लगे तो इसमें चावल का आटा डालें। इस आटे को एक मिनट के लिए अच्छी तरह मिलाएं और स्टोव बंद कर दें। इसे ढककर एक तरफ रख दें।
3. स्टफिंग के लिए एक पैन में कसा हुआ नारियल, इलायची पाउडर और गुड़ डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। इस घोल को मध्यम आंच पर कुछ मिनट तक अच्छी तरह पकाएं। जब यह मिश्रण अच्छे से पक जाएं और अतिरिक्त पानी सूख जाए तो गैस बंद कर दें।
4. हाथों पर घी लगाकर चावल के आटे को अच्छे से गूथ ले। आटा नरम होना चाहिए, ज्यादा पतला नहीं।
5. हल्दी के पत्तों को धो ले और अच्छे से पोंछ कर उसपर नींबू के आकार की चावल के आटें की गोली रखें। अपनी उंगलियों से इस आटे को पत्ते पर फैलाएं और थपथपाएं।
6. चावल के आटे को फैलाने के बाद बीच में 1 बड़ा चम्मच नारियल का स्टफिंग डालें और पत्ते को मोड़ें। साथ ही ध्यान रखें की आपने किनारों को सील कर दिया हो।
7. सभी पत्तों पर यूँ ही पाटोली बना कर इन पत्तों को कूकर या इडली के स्टीमर में 10-12 मिनट तक भाप में पकाएं।
8. 10-12 मिनट बाद इन पत्तों को प्लेट में निकाल कर गर्मागर्म परोसे।
और पढ़े: Parsi New Year: Navroz के दिन घर पे बनाएं Doodh na Puff, बेहद स्वादिष्ट है ये रेसिपी!
ये रेसिपी बनाने के लिए अगर हल्दी के पत्ते उपलब्ध नहीं हुए तो आप केले के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते है। नाग पंचमी के अवसर पर कई घरों में ये स्वादिष्ट और आसान डिश बनाई जाती है।
Image Courtesy: kiniskitchen, cookwithkushi