Happy Birthday Mrunal Thakur: Made In Heaven 2 एक्ट्रेस के बारे में ये अनसुनी बातें आपको नहीं होंगी पता!

Mrunal-thakur-lesser-known-facts-about-Made-In-Heaven-two-kumkum-bhagya-actress

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी प्यारी हंसी और खूबसूरत अभिनय से मृणाल ने लोगों का दिल जीता है। आज एक्ट्रेस अपना 31वा जन्मदिन मना रही है। हाल ही में मृणाल ठाकुर Lust Stories 2 में भी दिखाई दी थी। साथ ही मृणाल ने अबतक कई बड़े बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम किया है। सीता रामम (Sita Ramam), सुपर 30 (Super 30), जर्सी (Jersey) जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में मृणाल ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। जल्द ही वह OTT की मशहूर सीरीज मेड इन हेवन 2 (Made In Heaven 2) में भी दिखाई देने वाली है। लेकिन मृणाल का बॉलीवुड तक का सफर बड़ा हो रोचक था। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपके साथ मृणाल ठाकुर के बारे में कुछ ऐसी बातें शेयर करने वाले है, जो आपने न ही कभी पढ़ी हो या न ही कभी सुनी।

मृणाल ठाकुर के बारे में जान ले ये बातें…

1. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपनी पढाई मुंबई के केसी कॉलेज से मास मीडिया में की है, इसके साथ ही उसके पास बी-टेक की डिग्री भी है। अपनी पढाई पूरी करते करते ही मृणाल को एक्टिंग के ऑफर्स आने लगे।

2. मृणाल को एक्टिंग में हमेशा से रूचि थी। इसीलिए वह ऐसे ही किसी मौके की तलाश में थी जब वह अपने अभिनय का जादू बिखेर सके। और आखिरकार साल 2012 में उसे यह मौका मिल गया। मुझसे कुछ कहती है ये खामोशियां (Mujhse Kuchh Kehti…Yeh Khamoshiyaan) इस टीवी सीरियल में मृणाल को अपने करियर का पहला ब्रेक मिला।

और पढ़े: Mrunal Thakur To Radhika Apte, See First Look Of The Gorgeous Brides Of Made In Heaven Season 2

3. इस शो के बाद मृणाल को फिरसे एक बड़ा ऑफर मिला, जो की उसके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। टीवी की मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में लीड एक्ट्रेस की बहन बुलबुल अरोड़ा का किरदार मृणाल ने निभाया। इस सीरियल से मृणाल को काफी प्रसिद्धि मिली।

4. इस सीरयल के बाद मृणाल के टैलेंट को देख उसे फिल्मों से ऑफर्स आने लगे। साल 2018 में मृणाल ने लव सोनिया (Love Sonia) इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की। राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा जैसे बड़े सितारों के साथ मृणाल ने स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म के लिए मृणाल को लंदन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट न्यूकमर अवार्ड भी मिल चूका है।

5. मृणाल के एक्टिंग के टैलेंट को दुनिया ने देखा। और फिर उसे एक के बाद एक बड़ी बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। अपनी दूसरी ही फिल्म में मृणाल ठाकुर को ह्रितिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। साल 2019 में आई सुपर 30 (Super 30) बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई।

6. साल 2022 में मृणाल शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी (Jersey) तो दुलकर सलमान के साथ फिल्म सीता रामम (Sita Ramam) में नजर आई। मृणाल के सीता रामम में सीता के किरदार को काफी सराहना मिली। इसके बाद मृणाल ने फिल्म गुमराह (Gumraah) में आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की, जो की उसका OTT डेब्यू था। इसके बाद मृणाल हाल ही में Lust Stories 2 में भी नजर आ चुकी है।

और पढ़े: Made In Heaven Star Mrunal Thakur’s Top 5 Makeup Looks We Can’t Get Enough Of

6. नच बलिये सीजन 7 में मृणाल अपने पूर्व बॉयफ्रेंड शरद चंद्रा के साथ दिखाई दी थी, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और वह दोनों अलग हो गए।

मृणाल ठाकुर ने इसी साल अपना Cannes डेब्यू भी किया। जल्द ही एक्ट्रेस OTT की मशहूर सीरीज मेड इन हेवन के दूसरे सीजन में (Made In Heaven 2) में भी दिखाई देने वाली है। अपने शानदार अभिनय से लोगों के मन में छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस को उसके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.