Dulquer Salmaan की फैनगर्ल बनी Mouni Roy, पोस्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी और फिर कर दी डिलीट!
मौनी ने की दुलकर की तारीफ!

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने टेलीविजन इंडस्ट्री से फिल्मी इंडस्ट्री में छलांग लगाई और अपने अभिनय और फैशन से लोगों का दिल जीत लिया। टीवी की मशहूर सीरियल नागिन (Naagin) के बाद गोल्ड (Gold), ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) जैसी बिग बैनर की बॉलीवुड फिल्में भी मौनी ने की। फिल्मों के बाद हाल ही में एक्ट्रेस ने सुल्तान ऑफ दिल्ली (Sultan Of Delhi) से OTT पर अपना डेब्यू किया। लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद जिसके कई फैन बन गए है, वह मौनी किसी और किस फैन है। जी हाँ, मौनी रॉय ने कुछ समय पहले ही साऊथ स्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) के साथ एक प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की थी और उसके काम की तारीफ करते भी नजर आई। साथ ही खुद को दुलकर की फैनगर्ल भी कहा। लेकिन कुछ समय में ही मौनी ने यह तस्वीर डिलीट कर ली। चलिए जानते है मौनी ने ऐसा आखिर किया क्यों?
View this post on Instagram
टेलीविजन की सीरियल नागिन (Naagin) से मौनी को लोकप्रियता हासिल हुई। लेकिन मौनी यही तक नहीं रुकी, बॉलीवुड में भी वह अपनी डंका बजाने आई। एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड (Gold), रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में भी काफी किया और अपने अभिनय से लोगों का दिल भी जीता। अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय बॉलीवुड के किसी स्टार की फैन नहीं है। बल्कि आपको बता दे की, मौनी साऊथ के सबके पसंदीदा एक्टर और चॉकलेट बॉय दुलकर सलमान की फैन है। जी हाँ, मौनी ने खुद ये बात लोगों को बताती नजर आई। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमे वह दुलकर सलमान के साथ नजर आ रही है।
तस्वीर किसी पार्टी की नजर आ रही थी। जहाँ मौनी दुलकर के बगल में खड़ी होकर फोटो के लिए पोज देती नजर आ रही है। इसके साथ ही ये तस्वीर पोस्ट करते हुए मौनी ने लिखा था की, उसका काम उसे बहुत पसंद है। इसके साथ ही ‘लव लाइट्स एंड ऑल द ब्राइटस’ लिखते हुए मौनी ने हैशटैग में फैनगर्ल लिखा है। इसका मतलब यही है की मौनी दुलकर के काम से काफी प्रभावित हुई है और उसका काम उसे बेहद पसंद है। लेकिन दुलकर की प्रसंसा करने के बाद कुछ पलों में ही मौनी ने यह पोस्ट डिलीट कर दी। दुलकर सलमान साऊथ के बड़े सुपरस्टार है, जिन्होंने बॉलीवुड में भी कई फ़िल्में की है। बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत फिल्म कारवान (Karwaan) में दुलकर इरफान खान, मिथिला पालकर के साथ नजर आए थे। उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके साथ ही फिल्म चुप (Chup) में वह सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने बेहद शानदार निगेटिव किरदार निभाया था।
और पढ़े: Exclusive: Temptation Island’s Mouni Roy Reveals Her Love Language, What Attracted Her To Husband Suraj, And More!
कुछ समय पहले ही OTT पर रिलीज हुई गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs) इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज में दुलकर सलमान राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए। साथ ही पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सीता रामम (Sita Ramam) में उनके राम के किरदार को लोगों ने खूब सराहा और काफी प्रशंसा भी की। गौरतलब है, की मौनी क्या कोई भी दुलकर सलमान का फैन बन जाएं।
First Published: November 04, 2023 4:05 PM