रात 3 बजे तक पटाखें फोड़ने वालों पर भड़की प्रेगनेंट Rubina Dilaik, हुई लोगों के आलोचना का शिकार!

एक्ट्रेस को मिली बॉयकॉट की धमकी!

रात 3 बजे तक पटाखें फोड़ने वालों पर भड़की प्रेगनेंट Rubina Dilaik, हुई लोगों के आलोचना का शिकार!

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जल्द ही अपने जीवन का एक नया सफर शुरू करने वाली है। पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना जल्द ही नन्हे बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले है। कुछ समय पहले ही रुबीना और अभिनव शुक्ला ने अपने प्रेगनेंसी की खबर अपने फैन्स को देकर उन्हें खुश कर दिया था। वही अब रुबीना दिलैक जब अपने जीवन के एक नए दौर की शुरुवात करने वाले है, वही एक्ट्रेस को इंटरनेट पर लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। दिवाली में रात को 3 बजे तक पटाखें फोड़ने वालों से परेशान होकर जल्द ही माँ बनने वाली रुबीना दिलैक ने ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जताया। लकिन इस बात पर नेटिजेन्स ने ही एक्ट्रेस की आलोचना करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर एक्ट्रेस को काफी नफरत का सामना करना पड़ रहा है।

साल 2020 में Bigg Boss 14 में शामिल हुए रुबीना दिलैक और पति अभिनव शुक्ला इस शो की वजह से काफी मशहूर हुए। रुबीना इस विवादित शो के 14 वे सीजन की विजेता भी साबित हुई। इस शो के बाद रुबीना खतरों के खिलाड़ी 12 में भी नजर आई थी। वही इन रियलिटी शोज के अलावा छोटी बहु, शक्ति जैसी टेलीविजन धारावाहिक में भी नजर आई रुबीना का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। लेकिन हाल ही में रुबीना को लोगों के नफरत का सामना करना पड़ा। आपको बता दे की, दिवाली के त्यौहार पर लोगों के पटाखें फोड़ने से एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई थी। जल्द ही माँ बनने वाली रुबीना को रात के 3 बजे तक पटाखें फोड़ने वालों पर बेहद गुस्सा आ गया, जिस वजह से भड़की हुई एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जताया। रात भर फूटने वाले पटाखों से ना बल्कि वायु प्रदुषण होता है, इससे ध्वनि प्रदुषण भी होता है, और इस वजह से उनकी नींद भी ख़राब हो गई है ये एक्ट्रेस चीख चीख के अपने ट्विटर पर कहती नजर आई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

दिवाली ख़त्म होने के बावजूद भी लगातार रात 3 बजे तक पटाखें फोड़ने वाले लोगों पर रुबीना ने जो गुस्सा जताया, उसपर वह नेटिजेन्स के नफरत का शिकार हो गई। कई ट्विटर यूजर्स ने उसे ‘एंटी हिंदू’ कहा। एक ट्विटर यूजर ने कहा की, “अपनी एंटी हिंदू प्रचार वाला ट्वीट जल्द से जल्द डिलीट कर दो, वरना तुम्हारे खिलाफ भी बॉयकॉट कैम्पेन शुरू करना होगा!” तो दूसरे यूजर ने कहा की, ” अपनी पोस्ट डिलीट कर दो!” एक ने कहा की, “दुनिया में जैसे एक इसको ही बच्चा हो रहा है” एक यूजर ने कहा की, “हिंदू त्योहारों पर ज्ञान देना बंद करो” एक ने कहा की, “ज्ञान न दे देवी, आपसे ज्यादा ज्ञानी है हम” इस तरह से लोग रुबीना को नफरत भरी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

और पढ़े: Rubina Dilaik और Abhinav Shukla का ये खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट आपको कर देगा मंत्रमुग्ध!

इन प्रतिक्रियाओं पर रुबीना को मानों काफी दुख हुआ। उसने फिरसे अपनी प्रतिकिया देते हुए ट्वीट किया है की, “मेरे इंस्टाग्राम पर आकर कमेंट करने की कोई जरुरत नहीं, आपसे ज्यादा हम त्यौहार मनाते है लेकिन लोगों को तकलीफ देकर नहीं।” साथ ही रुबीना ने उसे ‘एंटी हिंदू’ कहे जाने पर भी अपना गुस्सा जताया।

और पढ़े: Rubina Dilaik और पति Abhinav Shukla ने की प्रेगनेंसी की घोषणा, कहा, ‘छोटे यात्री का जल्द करेंगे स्वागत!’

रुबीना दिलैक जल्द ही माँ बनने वाली है, जिस वजह से पटाखों की आवाज और धुएं से उसे काफी तकलीफ होती नजर आ रही है। लेकिन लोगों ने उसके ट्वीट का कुछ और ही अर्थ निकलकर उसे नफरत देना शुरू कर दिया है। यह काफी दुखद बात है।

Rubina Dilaik’s Maternity Fashion Is Made Of Wrap-Around Dresses, Chikankari, And More

First Published: November 16, 2023 5:37 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!