फर्ज़ी (Farzi) एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) एक ऐसे कपल है, जो इंडस्ट्री के साथ साथ सभी के सभी के चहिते कपल है। दोनों एकदूसरे के लिए अपना प्यार कभी छुपाते नहीं। शाहिद और मीरा की आँखों में ही एकदूसरे के लिए इतना प्यार दीखता है की वह हर किसी को कपल गोल्स देते है। दोनों भी हमेशा एकदूसरे के साथ अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है। आपको बता दे की मीरा राजपूत भले ही शाहिद कपूर की पत्नी हो, लेकिन इससे पहले वह एक्टर की बहुत बड़ी फैन भी है। आपको यकीन नहीं आता तो आज की पोस्ट ही देख ले। कुछ समय पहले शाहिद कपूर ने खुद की कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसे मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर एक फैनगर्ल कमेंट भी दी है।
कुछ समय पहले ही शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की कुछ बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह ब्लैक कलर के वेलवेट वेस्ट और मैचिंग पैंट पहने दिखाई दे रहे है। कुछ तस्वीरों में वह ब्लैक जैकेट हाथों में पकडे फोटो के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे है। एक तस्वीर में वह ब्लैक सनग्लासेस लगाकर बेहद स्टाइल से तस्वीर के लिए पोज देते दिखाई दे रहे है। पति की ये हॉट तस्वीरें देख मीरा राजपूत खुद को नहीं रोक पाई और उसने इन तस्वीरों पर कमेंट कर अपना प्यार जताया। कमेंट करते हुए मीरा पति को इतना हॉट न दिखने के लिए कह रही है। ओह मीरा, तुम भी ना! इन तस्वीरों पर कमेंट करने के बाद मीरा ने पति शाहिद कपूर की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर किसी फैनगर्ल की तरह कमेंट की – “मुझे अपने जीवन में इस लड़के की ज़रूरत है!” अपने ही पति के लिए मीरा का उसकी फैन बन जाना कई लोगों को काफी क्यूट लगा।
और पढ़े: अपने दिल की रानी पत्नी Mira Rajput के जन्मदिन पर Shahid Kapoor ने किया इस तरह से विश!
शाहिद कपूर के साथ ही कियारा आडवाणी, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज ने इस शुक्रवार को कतर की राजधानी दोहा में एक कार्यक्रम में हाजिरी लगायी थी। वही शाहिद ने इस इवेंट में किए अपने लुक की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों को अपने नए लुक से चौंका दिया। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत भी उसका ये लुक देख खुद को संभाल नहीं पाई और एक्टर की फैन बन गई। सिर्फ मीरा राजपूत ही नहीं, बल्कि शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने भी शाहिद की तस्वीर पर प्यार बरसाया। ईशान ने भाई की हॉट तस्वीरों पर फायर वाले इमोजी पोस्ट किए है। साथ ही इतर कई फैन्स ने एक्टर की इन शानदार तस्वीरों पर अपना प्यार बरसाया है।
और पढ़े: Shahid Kapoor और Mira Rajput ने बेटे Zain का मनाया जन्मदिन, सुपरहीरो थीम पर रखी थी शानदार पार्टी!
मीरा राजपूत अपने पति शाहिद कपूर से बेइंतेहा प्यार करती है। ठीक उसी तरह शाहिद भी अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है। दोनों भी दो प्यारे प्यारे बच्चों के पैरेंट्स है और कई बार साथ में घूमते हुए भी नजर आते है।