मराठी एक्टर Siddharth Chandekar ने कराई मां की दूसरी शादी, पत्नी Mitali Mayekar भी हुई भावुक!

Marathi-actor-siddharth-chandekar-arranges-second-marriage-mother-wife-mitali-mayekar-got-emotional

मराठी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ चांदेकर (Siddharth Chandekar) ने एक ऐसी बात कर दी है, जिसके बाद चारों ओर से लोग उसकी तारीफ़ करते नजर आ रहे है। एक्टर सिद्धार्थ चांदेकर ने अपनी मां सीमा चांदेकर (Seema Chandekar) की दूसरी शादी करा कर समाज में एक मिसाल कायम की है। बेटा होने की जिम्मेदारी निभाते हुए सिद्धार्थ चांदेकर ने अपनी मां की शादी कराई है। वही सिद्धार्थ का हर कदम पर साथ देने वाली उसकी एक्ट्रेस पत्नी मिताली मयेकर (Mitali Mayekar) भी अपनी सास की दूसरी शादी पर बेहद भावुक होते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स के साथ ये खुशी शेयर की है। इस मराठी सेलेब कपल ने अच्छे बहु और बेटे होने का फर्ज निभाते हुए समाज में एक मिसाल कायम की है।

मराठी इंडस्ट्री के मशहूर कपल सिद्धार्थ चांदेकर और मिताली मयेकर आज के दिन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मराठी इंडस्ट्री का चॉकलेट बॉय कहा जाने वाला सिद्धार्थ चांदेकर ने आज अपने मां की दूसरी शादी करा कर एक अच्छे बेटे होने का फर्ज अदा किया है। ढलती उम्र के इस दौर में अपनी मां को भी एक साथी की जरुरत होगी, यह जान कर सिद्धार्थ ने अपनी मां की धूमधाम से शादी कराई। इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उसने यह बात अपने फैन्स के साथ शेयर की है।

और पढ़े: 5 Hairstyles From Marathi Mulgis Like Shraddha Kapoor To Elevate Your Gudi Padwa Look

मां सीमा चांदेकर की शादी की तस्वीरें भी सिद्धार्थ ने पोस्ट की है और अपनी मां को शादीशुदा ज़िन्दगी की शुभकामनाएं भी दी है। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने मां के जीवन की सेकंड इनिंग के बारे में कहते हुए लिखा है की, उसकी मां को भी एक साथी की जरुरत थी। लेकिन इस बात का एक्टर को अंदाजा ही नहीं लगा। सिद्धार्थ कहता है की, आज तक उसकी मां ने सबके बारे में सोचा है, अब उसे अपने और अपने पार्टनर के बारे में सोचना चाहिए। आगे लिखते हुए सिद्धार्थ ने कहा की, “आपके बच्चे हमेशा आपके साथ है। जिस तरह से मां आपने मेरी धूमधाम से शादी कराई है, उसी तरह से आज मैं आपकी शादी करा रहा हूँ।

सिर्फ सिद्धार्थ ने ही नहीं बल्कि, उसकी एक्ट्रेस बीवी मिताली मयेकर भी अपनी सास की शादी पर भावुक होकर अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। मिताली ने अपनी सास को दूसरी शादी पर बधाइयाँ देते हुए लिखा है की, “कितनी बहुएं यह कह सकती है की वो अपनी सास की शादी में मौजूद थी?” क्यों की मिताली अपने सास की दूसरी शादी में मौजूद थी और उनके इस फैसले पर गर्व महसूस करती नजर आई।

और पढ़े: Marathi Mulgi Shraddha Kapoor’s Love Story With Paithani Is Our Favourite!

कई सालों से अपने पुरे परिवार को अकेले सँभालने वाली मां को भी ढलती उम्र में एक साथी की जरुरत हो सकती है, यह जान कर सिद्धार्थ ने अपनी मां की शादी कराई। इस फैसले में सिद्धार्थ का साथ देने वाली उसकी पत्नी मिताली की भी लोग सराहना कर रहे है। सच में यह एक प्रशंसनीय बात है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.