महशूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) फिलहाल काफी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में माहिरा ने दूसरी शादी कर अपने फैन्स को चौंका दिया था। शादी के दौरान एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें देख उसके फैन्स पागल हो गए। शादी के वक्त माहिरा खान इतनी खूबसूरत लग रही थी की मानो कोई कोई हुस्नपरी आसमान से निचे उतरी हो। पिछले कई सालों से माहिरा सलीम करीम (Salim Karim) के साथ रिश्ते में थी और अभी शादी कर वह हमेशा के लिए एकदूसरे के हो गए। वही एक्ट्रेस अभी अपने शादी के साथ साथ प्री वेडिंग फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर रही है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने मेहंदी के रस्म की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखने के बाद उसके फैन्स का दिल काबू में नहीं रह पाया है।
एक्ट्रेस माहिरा खान ने इसी महीने 2 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम से पुरे रीतिरिवाजों के साथ शादी कर ली। माहिरा ने अपने शादी के दौरान ग्रे रंग का बेहद खूबसूरत सा लहंगा पहना था, जिसमे वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। वही अभी कुछ समय पहले माहिरा ने अपने मेहंदी के रस्म की कुछ बेहद शानदार तस्वीरें शेयर की है, जिसमे वह बाला की खूबसूरत लग रही है। माहिरा खान ने अपने मेहंदी फंक्शन के दौरान पीले रंग की बेहद खूबसूरत सी डिजायनर साड़ी पहनी थी, जिसपर उसने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और पीले रंग की चूड़ियां पहनी थी। हाथों में हलकी सी मेहंदी रचाए इस खूबसूरत सी साड़ी में माहिरा खान इतनी कमाल की लग रही है, मानों उसे किसी की भी नजर लग जाए।
और पढ़े: “My Mother Had One Wish…” Mahira Khan Shares New Pre-Wedding Pictures Paying Homage To The Women In Her Life
इन तस्वीरों में माहिरा को अपनी टीम के साथ कैमरे के सामने पोज़ देते हुए, मुस्कुराते और खुश देखा जा सकता है। तस्वीरें शेयर कर माहिरा ने कैप्शन में लिखा की ये साड़ी उसकी खदीजा ने उसके लिए बनाई है। साथ ही के लिखते हुए वह उसके लिए हर रोज प्रार्थना करने की बात भी लिखती है। आपको बता दे की, ये माहिरा खान की दूसरी शादी है। भुर्बन शहर के एक खूबसूरत रिसॉर्ट में माहिरा खान ने सलीम करीम के साथ धूमधाम से शादी की। इस दौरान उसका बेटा अज़लान भी अपनी माँ के साथ नजर आया। रईस एक्ट्रेस की पहली शादी 2007 में अली अस्करी से हुई थी। हालाँकि, ये रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और शादी के 8 साल बाद, 2015 में वे अलग हो गए। अज़लान माहिरा और अली का बेटा है।
और पढ़े: Mahira Khan’s Understated Mehendi Look Was Perfectly Styled With A Gajra
माहिरा खान के दूसरे पति सलीम करीम की बात करें तो, सूत्रों के मुताबिक, वह एक बिजनेसमैन है। उन्होंने Simpaisa नाम की कंपनी के CEO है और इसी कंपनी के जरिए उन्होंने बिजनेस जगत में अपनी पहचान बनाई है। माहिरा खान और सलीम कारण पिछले कई सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे और अब उनका ये रिश्ता शादी के रिश्ते में बदल गया है।