“मछली खाने से Aishwarya Rai Bachchan की तरह होंगी आँखें… ” BJP नेता के बयान पर खड़ा हुआ विवाद!

maharashtra-bjp-minister-vijaykumar-gavit-says-eat-fish-for-eyes-like-aishwarya-rai-bachchan-controversy

महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री विजयकुमार गावित (Maharashtra’s Minister of Tribal Welfare Vijaykumar Gavit) ने अपने हालिया भाषण के दौरान एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान की वजह से काफी बड़ा बवाल हो गया है और अब नेता विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के आदिवासी कल्याण मंत्री विजयकुमार गावित ने अपने हाल ही में हुए एक भाषण के दौरान यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया की, जो लोग नियमित रूप से मछली खाते हैं उनकी आंखें अभिनेता ऐश्वर्या राय की तरह सुंदर हो जाती है।

दरअसल, हुआ ये था की, महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आदिवासी विकास मंत्री विजयकुमार गावित ने हाजिरी लगाई थी। इस दौरान मंच पर भाषण देते हुए, मंत्री ने मराठी में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय एक विवादस्पद बयान कर दिया। लोगों से बात करते हुए मंत्री ने कहा की, “जो लोग रोजाना मछली का सेवन करते हैं, उनकी त्वचा चिकनी हो जाती है और उनकी आंखें भी ऐश्वर्या राय जैसी चमकने लगती हैं। अगर कोई आपकी तरफ देखता है, तो वह व्यक्ति आपकी ओर आकर्षित हो जाएगा। गावित के इस बात पर बवाल मच गया है।

और पढ़े: दोस्त की बेटी पर महीनों तक अत्याचार करने वाला Premoday Khakha हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है मामला!

नेता ने कहा की, ऐश्वर्या मैंगलोर से होने के कारन रोजाना मछली खाती है, जिस वजह से उसकी आँखें और त्वचा भी सुंदर है। भाजपा के आदिवासी विकास मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद कुछ समय में ही इस बयान ने विवाद पैदा कर दिया है। उनके इस बयान पर विरोधी पक्ष भी काफी सवाल उठा रहे है और उनपर हमला बोल दिया है। सिर्फ विरोधी पक्ष के नेताओं ने ही नहीं बल्कि गावित के खिलाफ नेटिजेन्स ने भी अपना गुस्सा जताया है। किसी भी तरह के उदहारण देते समय किसी महिला या उसके नाम का इस्तेमाल करना सच में काफी अपमान जनक और गलत है। इस तरह से भरी सभा में जनता के सामने भाजपा नेता ने एक्ट्रेस को निर्देशित करते हुए दिया ये बयान काफी गलत है ऐसे लोगों को लगता है।

और पढ़े: Woman Trolled For Expecting People To Eat Healthy At McDonald’s, Twitter Says “What Else Will They Eat There?”

कांग्रेस नेताओं ने गावित के इस बयान पर कई तरह के सवाल उठाए है। लोग कह रहे है की नेताओं को आदिवासियों के सवालों पर ध्यान देना चाहिए, ना की, ऐसे महिलाओं को लेकर बयान देने चाहिए।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.