मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के भरी सभा में दिए भाषण का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते दिखाई दे रहा है। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद अब मंत्रीजी के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) को नचाने का जिक्र किया था। मंत्रीजी को ये बयान करना काफी भारी पड़ते नजर आ रहा है, क्यों की सभी स्तरों से लोग नरोत्तम मिश्रा की निंदा करते हुए नजर आ रहे है। विरुद्ध पक्ष और नेटिजेन्स भी इस वीडियो को शेयर करते हुए नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर विवाद खड़ा करते नजर आ रहे है। यह बात भी जान ले की, मंत्री हमेशा ही ऐसे विवादों भरे बयान करते आ रहे है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने निर्वाचन क्षेत्र के देवरा गांव में एक सभा में भाषण करने नजर आ रहे है। वही इस दौरान मंत्री इस सभा के लिए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे है की, “मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया।” नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर लोगों ने काफी विवाद खड़ा कर दिया। मिश्रा जी की इस टिपण्णी पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा की महिलाओं के बारे में भाजपा के मंत्री की बातें सुनिए।
और पढ़े: Adipurush Director Om Raut Kisses Kriti Sanon Goodbye At Tirupati Temple, Gesture Angers BJP Leader
वहीं, इस बारे में कांग्रेस के पीयूष बबेले ने भी इसी बात को लेकर ट्विटर पर लिखा था की, महिलाओं का अपमान करना बीजेपी की पहचान है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस वीडियो की बात करें तो, बताया जा रहा है की, यह वीडियो रविवार के चुनावी सभा का है। मिश्रा ने कहा था की, 15 साल पहले उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में ‘उड़ान भरता दतिया’ का नारा लगाते हुए होर्डिंग लगवाए थे। मिश्रा का गृह निर्वाचन क्षेत्र 2008 तक ग्वालियर में डबरा था, जब परिसीमन के बाद यह एससी-आरक्षित सीट बन गया, और वह दतिया चले गए। उसी दौरान उन्होंने होर्डिंग लगाए थे. मिश्रा चौथी बार दतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
वही मंत्री जी के बारे में ट्विटर पर भी लोग अपना गुस्सा जता रहे है। एक ने लिखा है, “इनके संस्कार, महिलाओं के प्रति भावनाए भी यही है, इसलिए ऐसी उल जलूल बाते करते हैं।” तो एक ट्विटर यूजर ने लिखा है की, “औरतों के लिए इनके घरों में इतनी ही इज्जत है।”
और पढ़े: “मछली खाने से Aishwarya Rai Bachchan की तरह होंगी आँखें… ” BJP नेता के बयान पर खड़ा हुआ विवाद!
इस तरह से सोशल मीडिया पर नेटिजेन्स भी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए उनकी निंदा कर रहे है। महिलाओं को लेकर ऐसी टिपण्णी करना किसी को भी शोभा नहीं देता, फिर आप कोई सामान्य इंसान हो या कोई भले मंत्री। ट्विटर पर लोग मंत्री जी के इस बयान को लेकर काफी भला बुरा सुनाते नजर आ रहे है।