Madhuri Dixit ने बेटे Arin और Ryan के लिए शेयर की इमोशनल पोस्ट; कहा, “घर तुम्हारे बिना अधूरा है!”

आ गए ना आँखों में आंसू!

Madhuri Dixit ने बेटे Arin और Ryan के लिए शेयर की इमोशनल पोस्ट; कहा, “घर तुम्हारे बिना अधूरा है!”

बॉलीवुड की धकधक गर्ल के नाम से दुनियाभर में मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Nene) एक ऐसी अभिनेत्री है, जिसकी एक मुस्कान पर लोग आज भी अपनी जान कुर्बान करने तैयार हो जाएंगे। अपने अभिनय और नृत्य कौशल्य से माधुरी दीक्षित ने लोगों पर अपनी छाप छोड़ी है। आज भी लोग एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए मीलों का सफर तय कर चले आते है। माधुरी दीक्षित साल 1999 में डॉ. श्रीराम नेने (Dr. Shriram Nene) के साथ शादी कर अमेरिका में सेटल हो गई, जिसके बाद कपल ने अपने दोनों बेटों का इस दुनिया में स्वागत किया, जिनका नाम नाम अरिन नेने और रेयान नेने है। कुछ समय पहले ही माधुरी ने अपने बेटों के बारे में एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिख कर अपने फैन्स को भी भावुक कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बेटों अरिन और रेयान के साथ दो बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने कॉलेज जाने वाले बेटों के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद कोई भी भावुक हो जाएं। ये तस्वीरें किसी होटल में ली गई है, जिसमे माधुरी अपने दोनों बेटों के साथ हसते हुए नजर आ रही है। इन प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, “मेरे बेटे!” इसके साथ ही माधुरी आगे लिखती है की, उसे अबतक समझ नहीं आ रहा की उसके दोनों बेटे कॉलेज में पहुँच गए है, वह कैसे इतने जल्दी इतने बड़े हो गए। माधुरी अपने बेटों के बारे में बेहद उत्साहित है और साथ ही वह इंतजार कर रही है की, उनके बेटे कब अपने जीवन में सारे मुकाम हासिल करें। अपने दोनों बेटे अरिन और रेयान को कॉलेज जाते देख एक्ट्रेस काफी भावुक हो रही है और कह रही है की, उनके बेटों के बिना घर अब पहले जैसा नहीं रहेगा।

और पढ़े: Dance Of Envy Nahin, Karisma Kapoor And Madhuri Dixit Indulge In A Dance Of Friendship!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Shriram Nene (@drneneofficial)

माधुरी के इस इमोशनल पोस्ट पर उसके फैन्स के साथ ही रितेश देशमुख, संजय कपूर, फराह खान ने भी अपना प्यार बरसाया है।

Madhuri-Dixit-nene-pens-emotional-note-for-college-going-sons-arin-ryan-shares-pics

Madhuri-Dixit-nene-pens-emotional-note-for-college-going-sons-arin-ryan-shares-pics

Madhuri-Dixit-nene-pens-emotional-note-for-college-going-sons-arin-ryan-shares-pics

Madhuri-Dixit-nene-pens-emotional-note-for-college-going-sons-arin-ryan-shares-pics

आपको बता दे की, माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने साल 2003 को अपने बड़े बेटे अरिन का इस दुनिया में स्वागत किया। वही उनके छोटे बेटे रेयान का जन्म साल 2005 में हुआ। अरिन फिलहाल अमेरिका में लॉस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रहे है। वही कुछ महीने पहले ही माधुरी के छोटे बेटे रयान ने भी अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली है। बेटे के ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान माधुरी और उनके पति ने सोशल मीडिया पर कुछ झलकियां भी शेयर की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Shriram Nene (@drneneofficial)

और पढ़े: Evelyn Sharma, Madhuri Dixit, Ram Charan, And More Celebs Gave Cute Non-Indian Names To Their Kids

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

माधुरी दीक्षित का अपने बेटों के लिए प्यार कभी छुपा नहीं है। अब एक्ट्रेस के बच्चे बड़े हो रहे है और पढाई के लिए अपनी अपनी रह चुनते नजर आ रहे है। वही इस बदलाव से माधुरी खुश भी है और अपने बेटों के दूर जाने से काफी भावुक होती भी नजर आ रही है। वही एक्ट्रेस के काम की बात करें तो, वह कलंक, टोटल धमाल और मजा मा में नजर आई थी।

Madhuri Dixit Welcomes Apple CEO Tim Cook In True Mumbaikar Style With A Vada Pav

First Published: September 01, 2023 11:07 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!