Made In Heaven 2: Zoya Akhtar की सीरीज के कास्टिंग के बारे में Elnaaz Norouzi ने किया ये नया खुलासा!

नही थी एलनाज जोया की पहली पसंद!

Made In Heaven 2: Zoya Akhtar की सीरीज के कास्टिंग के बारे में Elnaaz Norouzi ने किया ये नया खुलासा!

एलनाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) एक ईरानी जर्मन एक्ट्रेस है, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है। एलनाज ने आज तक कई फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में भी काम किया है। एलनाज Netflix की मशहूर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) में भी नजर आ चुकी है। वही अब एक्ट्रेस जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और रीमा कागती (Reema Kagti) की बहुचर्चित वेब सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 (Made In Heaven 2) में भी नजर आने वाली है। कुछ दिनों पहले ही इस सीरीज का ट्रेलर लांच हुआ और लोग तभी से इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही इस सीरीज में दिखाई देने वाली एलनाज नोरौजी ने एक सनसनीखेज बात का खुलासा किया है। उसने बताया है की, जोया अख्तर उसकी जगह बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को कास्ट करने वाली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elnaaz Norouzi (@iamelnaaz)

एक्ट्रेस और मॉडल एलनाज नोरौजी बॉलीवुड की कई फिल्मों में और वेब सीरीज में नजर आ चुकी है। Netflix की सीरीज (Sacred Games) के साथ ही एक्ट्रेस चुत्जपा (Chutzpah), अभय (Abhay) जैसी सीरीज में भी दिखाई दी थी। जल्द ही एलनाज जोया अख्तर और रीमा कागती की मशहूर वेब सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 में भी नजर आने वाली है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान एलनाज ने इस सीरीज के कास्ट के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया की, मेड इन हेवन सीजन 2 में उसके किरदार के लिए एलनाज पहली पसंद नहीं थी।

और पढ़े: Made In Heaven 2: Mrunal Thakur, Dia Mirza, Sobhita Dhulipala And More Stars Promise Fabulous Fashion This Time

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

जोया अख्तर एलनाज के किरदार के लिए सोनम कपूर को कास्ट करना चाहती थी। लेकिन एक्ट्रेस इस बारे में यकीन से नहीं बता सकती की, क्यों सोनम ने ये किरदार नहीं निभाया। एलनाज के मुताबिक शायद उस समय प्रेगनेंसी या फिर तारीख ना मिलने की वजह से ये संभव नहीं हो पाया और ये किरदार उसे मिल गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

मेड इन हेवन सीजन 2 के एक किरदार के लिए जब एलनाज ऑडिशन देने गई थी, उस समय उसे लगा की जोया अख्तर किस बड़ी स्टार को इस किरदार के लिए सोच रही है। एक बाहरी कलाकार होने की वजह से एलनाज को लगा नहीं की, इस सीरीज में उसे कोई रोल मिलेगा। लेकिन एलनाज को सिलेक्ट किया गया और सीरीज में रोल भी मिल गया। इस बात से एलनाज खुशी हुई और अपने किरदार के लिए उसने काफी मेहनत भी ली है।

और पढ़े: Made In Heaven S2 Trailer Reactions: The Huge Cast Stuns Fans, “Har Frame Mein New Actor”

जोया अख्तर और रीमा कागती की बहुचर्चित वेबसिरीज मेड इन हेवन सीजन 2 में शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर(Arjun Mathur) के साथ ही इस बार भी कई कलाकार दिखाई देने वाले है। ये सीरीज 10 अगस्त को Amazon Prime Video पर रिलीज होने वाली है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Made in Heaven 2 Trailer: From Sabya To Social Issues, Sobhita, Arjun Navigate All To Plan Big Fat Indian Weddings

First Published: August 05, 2023 4:22 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!