Malaika Arora से Ananya Panday तक, इन सितारों ने अवार्ड शो के रेड कार्पेट में चुराई लाइमलाइट!
सितारों की झगमगाती रात!

कल की रात बॉलीवुड के सितारों के लिए सबसे स्टाइलिश रात साबित हुई। कल यानी 12 सितंबर को लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स (Lokmat Most Stylish Awards) समारोह संपन्न हुआ जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां बेहद स्टाइलिश आउटफिट्स में पहुँच गई। इस अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए मलायका अरोड़ा (Malaika Arora), अनन्या पांडे (Ananya Panday), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), मौनी रॉय (Mouni Roy), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), और कई मशहूर और बेहद स्टाइलिश बॉलीवुड सितारों ने हाजिरी लगाई। लोकमत अवार्ड्स की रात रेड कार्पेट पर सभी सेलेब्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सभी सितारों ने शानदार आउटफिट्स पहने रेड कार्पेट पर एंट्री की। चलिए देखते है सबसे बेहतर आउटफिट्स किसके रहे।
View this post on Instagram
कल रत हुए लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने शानदार और हटके अंदाज में हाजिरी लगाई। इस समारोह में मोस्ट स्टाइलिश आइकॉनिक फैशनिस्टा का पुरस्कार जीतने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को पैपराजी बस देखते ही रह गए। रेड कार्पेट पर मलायका अरोड़ा ने बेहद खूबसूरत मोतिया रंग की भारी कढ़ाई वाली साड़ी पहने लोगों का ध्यान खींचा। इस साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज, कढ़ाईदार बेल्ट, एक बेहद खूबसूरत सा स्टेटमेंट नेकलेस भी मलाइका ने कैरी किया था। एक्ट्रेस का ये लुक इतना शानदार था, की देखने वालों की नजरें मानों थम सी गई।
View this post on Instagram
और पढ़े: Rajkummar Rao, Avneet Kaur, And More Celebs Join Ayushmann And Ananya’s Dream Girl 2 Success Bash!
वही मेहमानों की सूची में मलायका अरोड़ा के साथ अनन्या पांडे भी नजर आई, जिसने डिजायनर गोल्डन साड़ी और खूबसूरत ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था। बालों का बन हेयरस्टाइल बना कर अनन्या बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थी।
View this post on Instagram
वही बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पहने आउटफिट से भी लोगों की नजरें नहीं हट रही थी। जहां कई एक्ट्रेसेस ने इस अवार्ड समारोह में साड़ी पहनी थी, वही शिल्पा झगमगाते सेक्विन और डिजायनर मिडनाइट ब्लैक ब्ल्यू रंग की पोशाक पहने नजर आई। डिजायनर फूल हैंड क्रॉप टॉप और फूल लेंथ मरमेड स्कर्ट में शिल्पा अपने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आई। एक्ट्रेस ने मोस्ट स्टाइलिश पॉवर आइकॉन का पुरस्कार जीता।
View this post on Instagram
इस अवार्ड समारोह में पूजा हेगड़े भी सिल्वर और पर्ल व्हाइट फूल हैंड गाउन में नजर आई। वही रकुल प्रीत सिंह भी अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आई। रकुल ने सिल्वर सेक्विन साड़ी पहनी थी, तो जैकी स्टाइलिश ब्लैक शेरवानी पहने नजर आए।
View this post on Instagram
टीवी की नागिन मौनी रॉय भी अपने खूबसूरत अंदाज में समारोह में शामिल होती नजर आई। मौनी ने ऑफव्हाइट नेट की साड़ी पहनी थी, जिसमे वह गजब ढा रही थी।
View this post on Instagram
ईशा गुप्ता ने भी व्हाइट डिजायनर नेटेड साड़ी पहने रेड कार्पेट पर एंट्री की और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: Thank You For Coming Girls Bhumi Pednekar, Shehnaaz Gill, Kusha Kapila, Shibani Bedi, Dolly Singh Say ‘Haanji’ To Clubbing!
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इन सेलेब्स के साथ ही लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स में टाइगर श्रॉफ, मौनी रॉय, रणदीप हुडा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, सुरवीन चावला, शालीन भनोट, जरीन खान, सई मांजरेकर, और मनीष पॉल जैसे सितारे भी शामिल हुए थे।
Image Courtesy: Viral Bhayani, Varinder Chawla
First Published: September 13, 2023 11:30 AM