Sushant Singh Rajput की बहन Shweta Singh ने Rhea Chakraborty पर साधा निशाना, कह दी ये बात!

भाई को किया फिरसे याद!

Sushant Singh Rajput की बहन Shweta Singh ने Rhea Chakraborty पर साधा निशाना, कह दी ये बात!

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने साल 2020 में खुदकुशी करने के बाद, उनके पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। उस दौरान रिया और सुशांत एकदूसरे को डेट कर रहे थे। इसके साथ ही रिया के भाई शोविक पर भी सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप एक्टर के घरवालों ने लगाया था। इस मामले में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) भी रिया के खिलाफ खड़ी हुई थी। कई बार रिया पर निशाना साधते हुए श्वेता अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती रहती है। वही कुछ समय पहले भी श्वेता सिंह कीर्ति ने फिरसे एक बार रिया पर निशाना साधते हुए एक बड़ी सी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को अपने भाई के जाने का गहरा सदमा सा लग गया था। वह आज भी अपने भाई के जाने का दुख नहीं भूल पाई है। अपने भाई को खुदकुशी करने के लिए उकसाने के लिए श्वेता सिंह और उसके परिवार वाले आज भी रिया चक्रवर्ती को दोषी मानते है। वही श्वेता सिंह ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की पूर्व प्रेमिका रिया पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट शेयर की है। श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया पर निशाना साधते हुए कहा है की, उस व्यक्ति को दोष देना जो गुजर चुका है… जो अब अपना बचाव नहीं कर सकता, ये बेहद शर्मनाक है। श्वेता ने आगे भी कहा की, ऐसे लोग अपनी अंतरात्मा को आगे क्या जवाब देंगे! श्वेता कहती है की, उसके भाई सुशांत सिंह राजपूत का दिल साफ़ था और आज भी वह लाखों लोगों के दिलों में बसा हुआ है।

और पढ़े: SSR’s Sister Priyanka Singh Claims Her Tweet Indirectly Calling Rhea Chakraborty A “Prostitute” Wasn’t For Her

श्वेता इसके साथ ही कहती है की, अपने भाई की सच्चाई उसे सामने से आकर लोगों को बताने की जरुरत नहीं पड़ती है, क्यों की लोगों को सच्चाई के बारे में पहले से ही पता है। अपने भाई को याद करके श्वेता कहती है की, उसका भाई था, भाई है और हमेशा उनका गौरव रहेगा! सुशांत ने हर दिल में जो प्यार जगाया है, वो कभी नहीं मर सकता। श्वेता आज भी उसके न्याय के लिए लगातार लड़ती हुई नजर आती है। श्वेता ने ये पोस्ट शेयर कर सुशांत सिंह राजपूत की तीन तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमे वह अपने फैन्स के साथ हसते हुए नजर आ रहे है। आपको बता दे की, हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत और उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात की। जिस वजह से एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आज रिया पर निशाना साधा।

और पढ़े: Rhea Chakraborty Shares A Happy Memory Of Sushant Singh Rajput On Actor’s 3rd Death Anniversary

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी करने के बाद रिया चक्रवर्ती को कई दिनों तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इस मामले में बाइज्जत रिहा होने के बाद अपनी खुशियाँ जताने के लिए रिया ने जेल के आखिरी दिन में इतर साथी महिला कैदियों के साथ नागिन डांस करने का खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में किया था।

Shweta Singh Kirti Says SSR Is Immortal Because Of The Values He Stood For, Remembers Him On His Death Anniversary

First Published: October 07, 2023 5:26 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!