Koffee With Karan के नए Promo में Ranveer Singh ने खोला राज, Deepika Padukone के साथ पहले ही कर ली थी सगाई!

Koffee-With-Karan-Ranveer-singh-reveals-secretly-engagement-with-deepika-padukone

बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। दीपिका के साथ ही रणवीर सिंह भी अपने यूनिक फैशन से लोगों को रिझाते नजर आते है। ये एक ऐसा कपल है जो एकदूसरे को प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़ते। रणवीर सिंह तो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से इतना प्यार करते है, की कोईसी भी अवार्ड फंक्शन हो या एयरपोर्ट या और कुछ, वह हमेशा एक्ट्रेस को अपना प्यार जताते रहते है। कुछ समय पहले ही कॉफी विथ करण (Koffee With Karan) के नए सीजन का प्रोमो आया है और इस सीजन में सबसे पहले मेहमान के तौर पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आने वाले है। वही इस प्रोमो में एक्टर ने अपने सगाई के बारे में कुछ ऐसी बात का खुलासा किया, जिसे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे।

करण जौहर (Karan Johar) का बहुचर्चित शो कॉफी विथ करण (Koffee With Karan) जल्द ही अपना धमाकेदार नया सीजन लेकर दर्शकों का मनोरंजन करने आने वाला है। कॉफी विथ करण (Koffee With Karan) के सीजन 8 का प्रोमो कुछ समय पहले ही रिलीज हो चूका है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। इस शो में इस बार कौन कौनसे एक्टर्स आने वाले है इसके बारे में लोग काफी उत्साहित है। वही अब इस प्रोमो से पता चल गया है की बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही इस शो के पहले एपिसोड में रोमांस करते नजर आने वाले है। कॉफी विथ करण (Koffee With Karan) के इस नए सीजन में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ अपनी सगाई के बारे में एक ऐसी बात बताई है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। आपको बता दे की, रणवीर सिंह ने इस शो में खुलासा किया की, उन्होंने और दीपिका ने साल 2015 में ही चोरी चुपके सगाई कर ली थी, जिसके बारे में किसी को भी कोई खबर नहीं थी।

और पढ़े: Deepika Padukone’s Perfect Fall Look is Curtain Bangs and Caramel Highlights

जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। जैसे की हम सभी को पता है, साल 2018 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बड़ी धूमधाम से एकदूसरे के साथ शादी कर ली थी। लेकिन इनके सगाई के बारे में कभी कभी कोई बात सामने नहीं आई। हाल ही में कॉफी विथ करण में करण के साथ बात करते हुए रणवीर सिंह ने ये खुलासा किया की, दीपिका और उन्होंने साल 2015 में ही शादी के तकरीबन 3 सालों पहले ही चोरी चुपके सगाई कर ली थी। दीपिका और रणवीर कई सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे, और रणवीर सिंह इस मामले में आगे कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। जिस वजह से रणवीर सिंह ने दीपिका को 2015 में ही प्रपोज कर लिया और दोनों ने सगाई कर ली। ये बात कहते हुए एक्टर ने कहा की, “इसके पहले की कोई और आ जाए, मैं चप्पल रख देता हूँ।” दीपिका ने भी हसते हुए इसे ‘एडवांस बुकिंग’ कहा।

और पढ़े: Deepika Padukone Takes Charge As Cop Shakti Shetty In Singham Again On Navratri. The Smile Is Very Harley Quinn!

करण जौहर के इस कॉफी विथ करण (Koffee With Karan) के नए प्रोमो की बात करें तो ऐसे कई सवाल जवाब एक्टर्स से इस शो में किए जाते है, जिससे लोगों का मनोरंजन होता है। वही जल्द ही कॉफी विथ करण का 8 वा सीजन हुरु होने वाला है। Disney+ Hotstar पर 26 अक्टूबर से आप ये शो जरूर देख सकते है। रणवीर सिंह और दीपिका का ये शानदार एपिसोड देखना बिलकुल मिस ना करें, एपिसोड में और भी कई राज इन दोनों ने खोले है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.