बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का लोकप्रिय टॉक शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) सीजन 8 के नए एपिसोड में इस बार सिम्बा एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और ड्रीम गर्ल फेम अनन्या पांडे (Ananya Panday) की जोड़ी को देखने मिला। इस शो की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है। वही सारा अली खान और अनन्या पांडे का ये एपिसोड भी दर्शकों को काफी पसंद आया। आपको बता दे की, कॉफी विद करण में सारा अली खान और अनन्या पांडे ने करण जौहर के साथ कई बातों पर चर्चाएं की और कई किस्से सुनाएं। साथ ही अनन्या पांडे ने सारा के साथ अपनी दोस्ती के बारे में एक किस्सा भी करण के साथ शेयर किया, जो की काफी मजेदार था।
कॉफी विद करण 8 में मेहमान के तौर पर आई बॉलीवुड की जेन नेक्स्ट एक्ट्रेसेस अनन्या पांडे और सारा साली खान ने शो में धमाल मचा दिया। अपने दोस्ती के बेहतरीन किस्से भी इन दोनों ने करण जौहर के साथ शेयर किए, जिन्हे सुनाने के बाद आप भी हंस पड़ेंगे। सारा अली खान के घूमने फिरने के शौक से हम सभी वाकिफ है। वही अपनी दोस्त अनन्या पांडे के साथ भी सारा ने एक मजेदार किस्सा किया था। शो में करण से बात करते हुए अनन्या पांडे ने ये किस्सा सुनाते हुए कहा की, एक रात ऐसे ही घूमते हुए सारा उसे चौपाटी लेकर गई थी, उस दौरान रात के 3 बज रहे थे और सारा को बिच पर पानी में जाना था। लेकिन उस दौरान काफी रात होने की वजह से वहा गस्त पर होने वाले पुलिस ने उसे पानी में जाने के लिए मना कर दिया।
इसके बाद सारा ने पुलिस को चिल्लाकर गाडी में अनन्या पांडे के होने की खबर दी। जैसे मानों पुलिस सारा को पहचानते ही नहीं हो, और सारा अनन्या को लेकर रात के 3 बजे चौपाटी के बीच पर पानी में भागी। ये किस्सा बताते हुए अनन्या और सारा के साथ ही करण की भी हंसी छूट गई। सारा को ऐसी मजेदार बातें करना काफी अच्छा लगता है और ये करने में उसे काफी मजा आता है।
और पढ़े: Koffee With Karan 8: Sara Ali Khan दोस्तों से नहीं रखती अवास्तविक उम्मीदें, काहा “ये है विनाश का नुस्खा!”
सारा अली खान और अनन्या पांडे दोनों ने भी आज के दिन बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। भले ही ये नई जनरेशन की एक्ट्रेसेस हो, लेकिन अपने अभिनय के दम पर दोनों ने आज के दिन कई फिल्में की है। दोनों बॉलीवुड के परिवार से ही आती है इसीलिए शायद उन दोनों में ही अभिनय की कला पहले से ही कूट कूट कर भरी हुई है। वही दोनों के दोस्ती के बारे में और बातें जानने के लिए कॉफी विद करण का नया एपिसोड जरूर देखें।