Koffee With Karan 8: बेटी Raha को गोदी में उठाने के लिए लड़ते है Alia Bhatt और Ranbir Kapoor, एक्ट्रेस ने किया खुलासा!

Koffee-with-karan-8-alia-bhatt-husband-ranbir-kapoor-fight-to-hold-raha-dad-burp-specialist

बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) फिलहाल अपनी बेटी राहा के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे है। अपना अपना शूटिंग और काम संभाल के दोनों भी अपनी बेटी (Raha Kapoor) को काफी समय देते है। हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) का मशहूर टॉक शो Koffee With Karan 8 में इस बार मेहमान के तौर पर आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी नजर आई। शो में मेहमान बन आई आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के बारे में कुछ ऐसी मजेदार बातें शेयर की, जो सुनकर आप भी पेट पकड़ कर हंस पड़ेंगे। इसके साथ ही आलिया ने करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह (Taimur & Jeh) के साथ राहा की प्ले डेट के बारे में भी मजेदार किस्सा सुनाया। चलिए जानते है एक्ट्रेस ने क्या क्या किया है शेयर!

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का लोकप्रिय टॉक शो Koffee With Karan 8 में मेहमान के तौर पर आई इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियां आलिया भट्ट और करीना कपूर ने शो में आते ही कई किस्से करण के साथ शेयर किए। इस शो में आते ही आलिया अपनी बेटी राहा के बारे में बात करते नहीं थक रही थी। वही एक्ट्रेस ने अपने और पति रणबीर कपूर के बारे में भी किस्सा सुनाया। आलिया ने कहा की, रणबीर अपनी बेटी के प्यार में पागल हो चूका है। बेटी के सामने उसको कुछ भी नहीं दीखता है। कई बार तो रणबीर बस वह राहा को देखता ही रहता है, कभी उसे परेशान करता है तो कभी उसके साथ खेलता है। इसके साथ ही आलिया ने कहा की, रणबीर एक ऐसा पिता है जो अपनी बेटी को डकार कराता है। इसके साथ ही आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया की, रणबीर सभी बातों में शामिल होना चाहता है और उन दोनों में कई बार इस विषय को लेकर लड़ाई होती है की, राहा को अब गोदी में कौन पकड़ेगा।

और पढ़े: Koffee With Karan 8: Alia Bhatt Had A Mental Breakdown During RRKPK Kashmir Shoot After Raha’s Pics Were Leaked

आलिया के इस बात पर करीना कपूर खान, जो की आलिया की ननद है, उसने एक्ट्रेस को इस लड़ाई का एक आसान समाधान भी बताया। करीना कपूर ने कहा की, उन्हें एक और बच्चे के बारे में सोचना चाहिए, जिससे सिर्फ राहा को पकड़ने के लिए दोनों के बीच लड़ाई नहीं होगी। इसपर आलिया भट्ट ने एक गहरी चुप्पी साधी। इसके साथ ही आलिया ने एक और किस्सा बताया, जिसे सुनकर तीनों हंसने लगे। आलिया ने कहा की, जब जेह और तैमूर के साथ राहा की प्ले डेट थी, उस दौरान जेह अपनी बहन को दिखने के लिए उसके सारे खिलौने बाहर लेकर आ रहा था, राहा को दिखा रहा था, और वापिस कमरे में जाकर रख रहा था। इस नादान बातों पर जेह के पिता सैफ अली खान ने उसे समझाया भी, की वह तुम्हारी बहन है, तो तुम्हे उसे खिलौने देने चाहिए।

आपको यह बात तो पता ही होगी की, करीना कपूर खान रणबीर कपूर की कजन बहन है। इस नाते से वह आलिया भट्ट की ननद लगती है। दोनों एक्ट्रेसेस एक दूसरे से कई फैमिली फंक्शन्स में मिलती है। वही Koffee With Karan 8 में दोनों को फिरसे एक बार साथ देख कर दर्शकों का काफी मनोरंजन भी हुआ।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.