बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिलहाल सातवें आसमान पर है। हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) की सफलता के बाद अब कियारा की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। कल यानी 31 जुलाई को कियारा ने अपना 31वा जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन के मौके पर कियारा पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़ी है। भले ही दोनों ने अपना वेकेशन डेस्टिनेशन अबतक बताया नहीं, लेकिन दोनों मियां-बीवी कियारा का ये बर्थडे वेकेशन काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे है। अब कुछ समय पहले ही कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने ट्रिप की एक और प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। लेकिन खबरें है की दोनों भी इटली घूमने गए है।
कल अपने जन्मदिन के मौके पर कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो से ही उसके फैन्स को ये पता चला की एक्ट्रेस और उसका पति सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी शानदार जगह घूमने गए है। कियारा का ये बर्थडे वेकेशन दोनों पति पत्नी मिलकर मना रहे है। हालांकि, दोनों कहा घूमने गए है इस बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन उनके वीडियो से इतना तो पता चल रहा है की किसी खूबसूरत आयलैंड पर कियारा और सिद्धार्थ अपनी छुट्टियां मना रहे है। कुछ समय पहले ही कियारा ने अपनी बर्थडे ट्रिप की एक और तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। इस तस्वीर में कियारा समंदर के सामने कड़ी हो कर धुप एन्जॉय कर रही है।
और पढ़े: Kiara Advani Birthday: कुछ इस अंदाज में Kabir Singh ने दी अपनी Preeti को जन्मदिन पर बधाई!
इस तस्वीर में कियारा दवनी ऑरेंज रंग का बीच आउटफिट पहने दिखाई दे रही है। ऑरेंज ब्रालेट के साथ एक्ट्रेस ने उसी रंग की मैचिंग पैंट भी पहनी है। इसके साथ ही कियारा ने ट्रांसपेरेंट ऑरेंज कैप भी पहनी है और एक साथ समंदर के नज़ारे और धुप को एंजॉय करती नजर आ रही है। इस तस्वीर पर कियारा ने ‘बेहद खूबसूरत दिन’ का टैग भी डाला है। आपको बता दे की, एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर शेयर किए वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ दोनों भी एक क्रूज से समंदर में डुबकियां लगाते हुए दिखाई दिए थे। कियारा ने इस वीडियो में बेहद खूबसूरत मोनोकिनी पहनी थी, तो वही सिद्धार्थ लाल रंग के शॉर्ट्स में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। देखें वीडियो..
शेरशाह (Shershaah) एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी प्यारी बीवी को ये वीडियो रीशेयर करते हुए जन्मदिन पर विश किया था।
और पढ़े: पति Sidharth Malhotra के साथ अपने जन्मदिन पर पानी में डुबकियां लगा रही Kiara Advani, देखें वीडियो!
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हमेशा से अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधी। उन्होंने कभी भी सोशल मिडिया पर अपने निजी जीवन के बारे में ज्यादा कुछ पोस्ट नहीं किया। इससे मनो ऐसे लगता है की, उन्हें अपनी जिंदगी की हर एक बात को सोशल मीडिया पर शेयर करना अच्छा नहीं लगता। वही अब कियारा के जन्मदिन पर दोनों कहा घूमने गए है यह बात भी किसी को पता नहीं है।