JugJugg Jeeyo को स्टार Varun Dhawan और उसकी माँ से मिली Kiara Advani, एयरपोर्ट पर लगाया गले!

Kiara-Advani-hugs-Varun-Dhawan-mom-airport-JugJugg-Jeeyo-co-star

पिछले साल यानी 2022 में आई बॉलीवुड फिल्म जुग जुग जीयो (Jugjugg Jeeyo) में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई। फिल्म के साथ साथ लोगों को कियारा और वरुण की केमिस्ट्री भी भा गई। वही कुछ समय पहले कियारा आडवाणी और वरुण धवन एकबार वापिस साथ दिखाई दिए। जी ये किसी फिल्म की या एड की शूटिंग नहीं चल रही थी। जुग जुग जीयो के ये को स्टार्स एयरपोर्ट पर पैपराजी को नजर आए। वरुण धवन अपनी माँ करुणा धवन (Karuna Dhawan) के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए, तो दूसरी ओर कियारा भी अपने खूबसूरत अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। दोनों को स्टार्स साथ में नहीं बल्कि अलग अलग आते दिखाई दिए। वही कियारा वरुण धवन की माँ से बातचीत करते और उन्हें गले लगाती नजर आई।

पिछले साल आई जुगजुग जीयो फिल्म लोगों को काफी हद तक पसंद आई थी। फिल्म में लिड रोल में कियारा आडवाणी, वरुण धवन के साथ ही अनिल कपूर, नीतू सिंह, प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म में कियारा और वरुण की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। लोग इस जोड़ी को फिरसे एकबार साथ किसी फिल्म में देखना चाहते है। वही कुछ समय पहले कियारा आडवाणी और वरुण धवन को एयरपोर्ट पर देखा गया। लेकिन इस बार वह साथ में नहीं दिखे। वरुण धवन अपनी माँ करुणा धवन के साथ नजर आए। वही एयरपोर्ट पर रस्ते में ही कियारा उन्हें मिली। वरुण की माँ को देखते ही कियारा ने उन्हें प्यार से गले लगाया और प्यार भरी बातें भी की।

और पढ़े: Kiara Advani Was Asked About Marriage Plans In Press Conference For ‘Jugjugg Jeeyo’. What Is This Indian Aunty Behaviour?

कियारा और वरुण की माँ का ये प्यार भरा पल पैपराजी ने कैप्चर कर लिया। एकदूसरे से बात करने के बाद तीनो साथ ही एयरपोर्ट के अंदर चले गए। इस दौरान कियारा ने वाइड फूल लेंथ व्हाइट ट्राउजर पहनी थी और मैचिंग व्हाइट कोट पहने नो मेकअप लुक में अपना मस्टर्ड बैग कैरी करते हुए नजर आई। वही वरुण धवन अपने डेनिम जीन्स और कैजुअल टीशर्ट जैकेट लुक में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे। अपने बेटे को मैच करते हुए वरुण की माँ ने भी ब्लैक टी शर्ट जीन्स पहने हुए व्हाइट डेनिम जैकेट कैरी किया था। माँ बेटे की जोड़ी काफी स्टाइलिश नजर आ रही थी।

और पढ़े: ‘Rangisari’: Varun, Kiara Have Sizzling Chemistry In This ‘JugJugg Jeeyo’ Song. But What’s With The Disconnected Video And Lyrics?

पैपराजी वरुण और कियारा को देख कर काफी खुश हो गए। कियारा ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए। वही वरुण अपनी माँ को सँभालते हुए जल्दबाजी में चले गए। बात है कियारा और वरुण की, तो उनके फैन्स उन्हें फिरसे एक बार साथ में काम करते हुए जरूर देखना चाहेंगे।

Image Courtesy: Viral Bhayani

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.