रैंप वॉक करते Kiara Advani ने सासु मां Rimma Malhotra को दिया फ्लाइंग किस, फिर लगाया गले से!

हिट है ये सास बहु की जोड़ी!

रैंप वॉक करते Kiara Advani ने सासु मां Rimma Malhotra को दिया फ्लाइंग किस, फिर लगाया गले से!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज के दिन लोगों की क्रश बन गई है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की जोड़ी लोगों का काफी पसंद आई थी। वही अपनी फिल्म की सफलता के बाद कियारा अभी फैशन शो में रैंप वॉक करती हुई नजर आई। मशहूर डिजायनर फाल्गुनी शेन पीकॉक (Falguni Shane Peacock) के India Couture Week show में कियारा आडवाणी शोस्टॉपर थी। खूबसूरत गुलाबी डिजायनर आउटफिट में कियारा बार्बी वाइब (Barbie) दे रही थी। वही इस शो में अपनी प्यारी बहु को चीयर करने कियारा आडवाणी की सास रीमा मल्होत्रा (Rimma Malhotra) भी वहां पहुंच गई। अपनी सास को देख कर खुश हुई कियारा ने रैंप वॉक करते हुए अपनी सास को फ्लाइंग किस दे दी। साथ ही शो के बाद अपनी सास को मिलकर गले से भी लगा लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

और पढ़े: ICW’23: 4 Wedding Wear Trends To Bookmark From Falguni Shane Peacock’s Latest Collection Showcase

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कल की रात The FDCI (फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया) India Couture Week (ICW) की शुरुआत हुई। महशूर डिजायनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने इस शो का उद्घाटन किया। वही इस शो में डिजायनर के नए कलेक्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शोस्टॉपर बनीं। कियारा ने हॉट गुलाबी रंग की ब्रालेट और बेहद खूबसूरत मैचिंग लहंगा स्कर्ट पहना था, जिसमे वह देसी बार्बी नजर आ रही थी। कियारा के इस लुक की कई लोगों ने तारीफ़ की। लेकिन सबसे ज्यादा कियारा तब खुश हुई जब उसने अपनी सास रीमा मल्होत्रा को देखा। सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां रीमा मल्होत्रा अपनी बहु कियारा आडवाणी को चीयर करने फैशन शो में पहुँच गई थी। बहु को रैंप वॉक करते देख रीमा मल्होत्रा कियारा को चीयर करते दिखी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अपनी सास रीमा को देखते ही कियारा ने उन्हें खुशी से गले से लगा लिया और उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया। साथ ही दोनों सास-बहु एकदूसरे के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आए। कियारा और उसकी सास रीमा मल्होत्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आज के दिन कई घरों में पति के घरवाले अपनी बहु को, उसके काम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे है। वही बी – टाउन की ये सास बहु की प्यारी जोड़ी के बीच का प्यार देख लोगों का दिल भर आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

और पढ़े: Kiara Advani Nails The Hottest Fashion Trend In Desi Barbiecore For Couture Week

हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) रिलीज हुई है, जो बॉक्सऑफिस पर काफी हिट साबित हुई है। जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की जोड़ी को लोग पसंद करते है, वही एक्ट्रेस के फैन्स हमेशा से कियारा का उसके सास ससुर के लिए प्यार देख कर इमोशनल हो जाते है।

Sidharth Malhotra Reviews Satyprem Ki Katha, Says Kiara Advani As Katha Has His Heart. See Her Reply!

First Published: July 26, 2023 2:02 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!