Bigg Boss 17: Ankita Lokhande, Khanzaadi और Sana Khan को मिली विशेष शक्तियाँ, क्या इससे घर में बढ़ेंगे नए कलेश?

khanzadi-sana-khan-ankita-lokhande-gets-special-powers-increase-discord-fights-bigg-boss-17

दिन ब दिन टेलीविजन का विवादित रियलिटी शो Bigg Boss 17 की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस नए सीजन में कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल हुए सभी सेलेब्स लोगों का खूब मनोरंजन करते नजर आ रहे है। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), उसके पति विक्की जैन (Vicky Jain) से लेकर ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), निल भट्ट (Neil Bhatt), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) तक सभी कंटेस्टेंट्स Bigg Boss के घर में लोगों का दिल जीतने की कोशिश करते नजर आ रहे है। वही घर में कई लोग एकदसरे से झगड़ा करते हुए भी नजर आ रहे है। इस सीजन में होने वाले झगड़ों की तादात इतर सभी सीजन से काफी ज्यादा है। वही इस बार Bigg Boss ने कुछ कंटेस्टेंट्स को ऐसी शक्तियाँ दी है, जिससे इतर कंटेस्टेंट्स को इस रेस से हाथ धोना पड़ सकता है। जी हाँ, आपने जो भी पढ़ा वह सही पढ़ा। इसी बात से घर में कलेश और भी भढने की आशंकाएं जताई जा रही है।

Bigg Boss 17 के घर में फिलहाल सभी कंटेस्टेंट्स खेल में बने रहने की कोशिश करते नजर आ रहे है। वही इस शो में पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे, उसके पति विक्की जैन, गुम है किसी के प्यार में की ऐश्वर्या शर्मा कर उसके पति निल भट्ट, साऊथ एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, सना रईस खान, मुनव्वर फारुकी, खानजादी, पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा, युट्यूबर अनुराग दोभाल जैसे कई कलाकार लोगों का मनोरंजन करते नजर आ रहे है। वही इस बार आने वाले नए एपिसोड की एक झलक कलर्स टीवी ने शेयर की है। Bigg Boss के इस वीडियो में लोगों की पसंदीदा कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे के साथ ही सना खान और खानजादी मंजुलिका के कपडे पहने भूलभुलैय्या के गाने ‘आमी जे तोमार’ पर डांस करती नजर आ रही है। इन तीनों का डांस इतना बढ़िया है की, देखने वालों की नजरें नहीं हट रही।

आने वाले इस एपिसोड में अंकिता लोखंडे, खानजादी और सना रईस खान को Bigg Boss खास शक्तियां देने वाले है। ये तीनों लड़कियां इस एपिसोड की क्वीन कहलाते नजर आई, और साथ ही वह घर के किसी भी सदस्यों के को एक ऐसी खास शक्ति देने वाली है, जिससे पूरा का पूरा गेम पलटने वाला है। इस खास शक्तियों को देने से पहले अंकिता, सना और खानजादी तीनो ने इतर सभी कंटेस्टेंट्स के सामने अपना खूबसूरत डांस परफॉर्म किया। और इसके बाद वह एक एक कंटेस्टेंट्स को बुला कर उन्हें शक्ति देनी है या नहीं यह बताते हुए नजर आई। साथ ही इसी दौरान अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा का झगड़ा भी देखने मिल रहा है। क्या आपको भी लगता है की ये तीनों लड़कियां इन खास शक्तियों का इस्तेमाल कर इनका कुछ दुरुपयोग करेगी? या फिर इससे घर में और कलेश बढ़ेंगे?

और पढ़े: Bigg Boss 17: Aishwarya Sharma के झगड़ालू बर्ताव से Ankita Lokhande हुई परेशान, कहा “बदतमीज!”

और पढ़े: Bigg Boss 17: After Slut-Shaming Isha Malviya, Mannara Chopra Calls Khanzaadi “Characterless”. We’re Disgusted!

अब आने वाले नए एपिसोड में इन खास शक्तियों के कारन घर में कलेश बढ़ने के अवसर भी बढ़ते नजर आ रहे है। आखिर Bigg Boss ऐसी कौनसी शक्तियां कंटेस्टेंट्स को देने वाले है ये जानने के लिए आपको Bigg Boss 17 देखते रहना होगा।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.