Kaun Banega Crorepati कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan को देर रात तक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहने के बताए घाटे!
बिग बी को माननी चाहिए ये सलाह!

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) ये टेलीविजन का मशहूर शो आज भी लोग उतने ही चाव से देखते है। इस शो के मशहूर होने के पीछे सिर्फ कॉन्टेंट नहीं, बल्कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी उतना ही बड़ा हाथ है। वही बिग बी इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का नया सीजन लेकर आए। इसमें कोई शक नहीं की अमिताभ बच्चन को इस नए 15 वे सीजन में फिरसे सफलता और तालियां ही मिलने वाली है। लेकिन इस सीजन के शुरुवात में ही अमिताभ बच्चन जी को एक कंटेस्टेंट से चेतावनी भी मिली। एक 18 साल की कंटेस्टेंट ने बिग बी को देर रात तक सोशल मीडिया पर चिपके रहने का घाटा बताया और साथ इस वजह से होने वाले नुकसान के बारे में भी पाठ दिया।
View this post on Instagram
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 15 अगस्त को टेलीविजन का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन लेकर आए है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर KBC का ये 15 वा सीजन काफी धूमधाम से शुरू हो गया है। इस सीजन के शुरुवात में ही अमिताभ बच्चन को तालियों की गूंज के साथ ही एक छोटी कंटेस्टेंट से चेतावनी भी मिली। धिमाही त्रिवेदी (Dhimahi Trivedi) नाम के एक युवा कंटेस्टेंट ने बिग बी को देर रात तक सोशल मिडिया का इस्तेमाल करने के घाटों के बारे में बताया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि, उसने बच्चन जी से यह भी कहा की, अगर उन्होंने ये करना बंद नहीं किया तो उनके खूबसूरत चेहरे पर आँखों के निचे काले घेरे हो जाएंगे। इस दौरान धिमाही ने अमिताभ बच्चन से बात करते हुए यह भी कहा की, वह सोशल मिडिया का इस्तेमाल सिर्फ आधा घंटा करती है।
और पढ़े: From Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan To Priyanka Chopra, A Fashion Flashback Of Don Franchise
View this post on Instagram
खेल के दौरान KBC में अमिताभ बच्चन और धिमाही सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बारे में एक दूसरे से बात करते नजर आएं। उस वक्त धिमाही बिग बी से यह भी कहती है की उसने एक्टर को देर रात तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए देखा है। इसके साथ ही इस युवा कंटेस्टेंट ने अमिताभ जी को ये सलाह भी दी की, अगर उन्हें हैंडसम दिखना है तो देर रात तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद कर दे और आराम से सोया करें। इस वक्त अमिताभ ने अपने बचाव में कह दिया की, उनके फैन्स उनके ब्लॉग्स का इंतजार करते रहते है, इसीलिए उन्हें दिनभर से समय निकल कर देर रात तक लिखना पड़ता है।
और पढ़े: Ghoomer Teaser: Abhishek Bachchan कोच बने Saiyami Kher को सिखाएंगे क्रिकेट, अनोखी है ये कहानी!
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन और KBC एक ऐसा जोड़ है, जिसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद करते है। वही इस युवा कंटेस्टेंट ने दी हुई सलाह से एक्टर थोड़े टेंशन में आते दिखाई तो दिए, लेकिन उनकी सेहत के लिए यह सलाह उन्हें मान लेनी चाहिए।
First Published: August 16, 2023 5:19 PMGhoomer Trailer: Saiyami Kher, Abhishek Bachchan’s Film Is Not An Ordinary Sports Drama