Navratri में अपना ‘गुज्जुनेस’ दिखा रही है Scoop की Karishma Tanna, चनिया चोली इतना खूबसूरत की नजरे नहीं हटेंगी!

karishma-tanna-navratri-special-outfit-fashion-Chaniya-choli-oxidised-jewellery-Scoop

देश में चारों ओर त्योहारों का खुशनुमा माहौल है। चारों ओर नवरात्रि (Navratri) की वजह से रंगबिरंगे खूबसूरत आउटफिट्स पहने लोग यह खास त्यौहार मनाते नजर आ रहे है। खास कर के गुजरती और मारवाड़ी समुदाय के लोग नवरात्रि (Navratri) का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते है। सिर्फ इतना ही नहीं, लोग नवरात्रि (Navratri) के त्यौहार में गरबा दांडिया रास करने के लिए भी काफी उत्साहित नजर आते है। ठीक उसी तरह टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भी नवरात्रि के लिए बिलकुल तैयार हो गई है। गुजराती परिवार में पैदा हुई करिश्मा तन्ना नवरात्रि के लिए इतना खूबसूरत आउटफिट – चनिया चोली पहने नजर आई की, एक्ट्रेस पर से आपकी नजरें नहीं हटेंगी। जी हाँ, करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है, जो देखने के बाद आप हक्के बक्के रह जाएंगे।

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा करिश्मा तन्ना ने कुछ दिनों पहले ही OTT पर अपना धमाकेदार डेब्यू किया। वेब सीरीज स्कूप (Scoop) से करिश्मा तन्ना ने जर्नलिजम से जुडी कहानी दर्शकों के सामने लाई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही टीवी की मशहूर सीरियल नागिन (Naagin) में भी करिश्मा को पसंद किया गया था। एक्टर एक बेहतरीन अभिनेत्री तो है ही, लेकिन साथ ही वह एक फैशनिस्टा भी है, जिसका फैशन सेन्स कई हद तक बेहद शानदार है। आपको बता दे की करिश्मा तन्ना ने इस नवरात्रि के समय अपने खूबसूरत आउटफिट में कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है, जिन्हे देखने के बाद आप एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थकेंगे। करिश्मा का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ है और वह वह पली बढ़ी है। वही नवरात्रि का त्यौहार एक्ट्रेस काफी धूमधाम से मनाती नजर आ रही है। करिश्मा ने एक काफी खूबसूरत और यूनिक गरबा आउटफिट चनिया चोली पहने एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की है।

और पढ़े: Karishma Tanna’s Makeup Look Is A Dazzling Combo Of Kohl-Lined Eyes And Dewy Skin

करिश्मा तन्ना ने नवरात्रि के लिए फ्लोरल प्रिंट चनिया चोली पहनी है जिसका लहंगा काफी घेरदार है। साथ ही करिश्मा ने पहना हुआ ब्लाउज भी बेहद यूनिक स्टाइल से बनाया गया है। करिश्मा ने Annus Creation का लाल, नारंगी, हरे फ्लोरल प्रिंट चनिया चोली पहना है, जिसमे वह कमाल की लग रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी पहनी है और अपना नवरात्रि लुक पूरा किया है। करिश्मा ने एक काफी मनोरंजक वीडियो भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने शेयर किए वीडियो में उसे नवरात्रि का बुखार चढ़ते हुए नजर आ रहा है। जीन्स पहने करिश्मा मुँह में थर्मामीटर से बुखार नापति नजर आती है और अचानक से निचे गिरते गिरते वह अपना आउटफिट बदलती गरबा खेलती नजर आ रही है। करिश्मा ने शेयर किए अल्बम में उसके पुरे नवरात्रि आउटफिट की झलक भी आप देख सकते है।

और पढ़े: Karishma Tanna’s Sultry Evening Glam For Busan Film Festival Is Screaming To Be Recreated! Do It Like This

करिश्मा तन्ना ने नवरात्रि आउटफिट पर यूनिट स्टाइल का ब्लाउज पहना है और ऑक्सीडाइज कड़े, अंगूठियां और इयररिंग्स पहने हुए, माथे पर बिंदी और मिनिमल मेकअप करते हुए अपना लुक पूरा किया है। स्कूप एक्ट्रेस का ये लुक देख कर आप भी उसके दीवाने हो जाएंगे। आप करिश्मा तन्ना के नवरात्रि आउटफिट -चनिया चोली से प्रेरणा भी ले सकती है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.