बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आज अपना 45वा जन्मदिन मना रही है। वही बॉलीवुड की बेबो यानी के करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपनी प्यारी ननद को जन्मदिन पर बेहद खास तरीके से विश किया है। करीना कपूर हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर करती रहती है। वही आज अपनी ननद सोहा अली खान के लिए भी बेबो ने पुरानी प्यारी प्यारी तस्वीरों का एक शानदार वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उसे जन्मदिन पर बधाइयाँ दी है। ये पुरानी तस्वीरों का वीडियो काफी प्यारा है, जिसमे पटौदी परिवार के सभी सदस्य दिखाई दे रहे है।
रंग दे बसंती, तुम मिले जैसी फिल्मों में काम कर चुकी सोहा अली खान आज अपना 45वा जन्मदिन मना रही है। वही जाने जान एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी प्यारी ननद को जन्मदिन बप्र बेहद खास तरीके से बधाइयाँ दी है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करीना कपूर ने पुरानी तस्वीरों से बनाया हुआ एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी है, तो कुछ तस्वीरों में पूरा पटौदी परिवार साथ में खुशियां मनाते नजर आ रहा है। ये वीडियो शेयर करते हुए करीना कपूर ने सोहा अली खान के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है। करीना सोहा को ढेर सारा प्यार देते हुए उसे प्यारी, मजाकिया और भरोसेमंद ननद कहती है और जन्मदिन की शुभकामनाएं देती है। साथ ही यह भी कह रही है की, सोहा के पसंदीदा बांद्रा के सभी वीगन शुगर फ्री चॉकलेट केक आज उसके फ्रिज में हो।
और पढ़े: Soha Ali Khan की बेटी Inaaya ने नानी Sharmila Tagore के साथ किया योगा, देखें क्यूट तस्वीरें!
अपनी प्यारी भाभी की ये प्यारी पोस्ट देख सोहा अली खान भी अपना प्यार जताने से खुद को नहीं रोक पाई। करीना कपूर की ये खास विश देख कर सोहा ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए हसने वाले इमोजी शेयर किए है और साथ ही धन्यवाद देते हुए प्यार भी जताया है। करीना के इस पोस्ट पर उसकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora Ladak) ने भी सोहा को बधाइयाँ दी है। इसके साथ ही सोहा की बहन सबा अली खान (Saba Pataudi) ने भी अपनी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। करीना कपूर के साथ ही सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने भी अपनी प्यारी पत्नी को जन्मदिन पर बधाइयाँ देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। यह तस्वीरें सोहा के जन्मदिन के जश्न की नजर आ रही है।
और पढ़े: Soha Ali Khan Dedicates A Cute Birthday Post For Bhai Saif Ali Khan Who Is Not On Instagram!
करीना कपूर के इस पोस्ट से नजर आ रहा है की वह अपनी ननद के बेहद करीब है और उससे काफी प्यार करती है। बॉलीवुड में ऐसी ननद भाभी का बॉन्ड काफी कम देखने मिलता है। सोहा को हमारी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ।