पति Saif Ali Khan को जन्मदिन पर बेहद खास तरीके से विश करती दिखी Kareena Kapoor; कहा, “परम प्रेमी!”
हैपी बर्थडे सैफू!

आज 16 अगस्त को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपना 53 वा जन्मदिन मना रहे है। इसी खुशी में एक्टर की पत्नी और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने पति सैफ अली खान का दिन काफी खास बनाने की ठान ली है। करीना कपूर ने पति के जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट कर सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाइयाँ दी है। पति का जन्मदिन खास बनाने के लिए करीना ने इस तस्वीर के साथ ही एक बड़ा सा नोट लिखा है और प्यार जताया है। चलिए देखते है करीना ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने पति सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में करीना और सैफ छुट्टियों का मजा लेते हुए स्विमिंग पूल के किनारे रिलैक्स करते हुए नजर आ रहे है। करीना ने गुलाबी रंग की बिकिनी पहनी है तो सैफ नीले रंग की शॉर्ट्स में गॉगल पहने नजर आ रहे है। करीना पति को बर्थडे पर विश करते हुए लिखती है की, जो तस्वीर उसने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, वह सैफ ने ही चुनी है। करीना कहती है की, सैफ उसके सामने है और मुस्कुरा रहे है। सैफ को जान कहते हुए करीना पति को ऐसे ही हमेशा रिलैक्स रहने के लिए कहती है। जन्मदिन मुबारक कहते हुए करीना पति को अपना परम प्रेमी यानी अल्टीमेट लवर कहती है। इस दुनिया अपने पति की तरह दयालु, उदार दिल वाला और क्रेजी कोई नहीं है ऐसा करीना को लगता है। अपने पति की तारीफ करते हुए करीना पूरा दिन लिख सकती है, लेकिन उसे सैफ का बर्थडे केक खाने जाना पड़ रहा है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Kareena Kapoor Khan’s Effortless Glam Includes Kohl Eyes And A Chic White Dress
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक है। अपने मेहनत और अभिनय के दम पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। वही सैफ अली खान भी आदिपुरुष (Adipurush), विक्रम वेधा (Vikram Vedha), जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman), कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके है। फिल्म टशन (Tashan) की शूटिंग के दरम्यान करीना और सैफ एकदूसरे के प्यार में पागल हो गए और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। आज के दिन करीना और सैफ दो प्यारे बच्चों के (Taimur Ali Khan और Jeh) मम्मी पापा है। करीना कपूर कभी भी पति सैफ अली खान के लिए अपना प्यार जताना भूलती नहीं है। पति और बच्चों के साथ वह हमेशा प्यारे प्यारी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Sara Ali Khan’s Bestie Ananya Panday, Kareena Kapoor Khan, More Celebs Send Sweet Wishes On Her Birthday
View this post on Instagram
करीना कपूर ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर और उसका सैफ के लिए प्यार देख उनके फैन्स का दिल पिघला जा रहा है। हमारी तरफ से भी सैफ अली खान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
First Published: August 16, 2023 12:20 PMWe’ll Never Be As Cool As Kareena Kapoor And Saif Ali Khan On Summer Vacay, We’re Definitely Taimur!