बॉलीवुड के Singham की आर्मी में आज के दिन कई स्टार्स शामिल हो चुके है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिंघम (Singham) के मुख्य स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn)के सिंघम के किरदार ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। रोहित शेट्टी की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। वही सिंघम के अगले भाग में बॉलीवुड के कई स्टार्स अजय देवगन को जॉइन करने वाले है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी शामिल है। अब सिंघम की आर्मी में The OG लेडी सिंघम भी शामिल होने वाली है। जी हाँ, हम बात कर रहे है, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की, जिसने सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns) में अपने धमाकेदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। करीना कपूर फिरसे एक बार अपने अवनि सिंघम के किरदार में Singham Again इस फिल्म में दिखाई देने वाली है।
कुछ ही समय पहले करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये शानदार घोषणा की की, जल्द ही वह भी सिंघम की आर्मी में फिरसे शामिल होने वाली है। हाथों में बंदूक पकड़े करीना का ये अवतार लोगों को काफी भा गया है। करीना को इस अवतार में देखकर फैन्स चौंक गए और साथ ही इस खबर से करीना कपूर और फिल्म सिंघम के फैन्स काफी खुश हो गए है। करीना ने खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की, ये समय की बात है। सिंघम के कॉपवर्स Singham Again में फिरसे एक बार शामिल होते हुए करीना बेहद खुश है। खुद के किरदार अवनि बाजीराव सिंघम का परिचय करीना ने सिंघम के पीछे की ताकत कहकर की है। इसके साथ ही करीना यह भी लिखती है की, साल 2007 में अजय देवगन और उसने पहली बार गोलमाल रिटर्न्स (Golmaal Returns) में काम किया था, इसके बाद गोलमाल 3 और सिंघम रिटर्न्स को मिलकर कुल तीन ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में दोनों ने दी है। अब वह दोनों चौथे प्रोजेक्ट सिंघम अगेन में फिरसे एक बार साथ कर का रहे है।
करीना लिखती है की, 16 साल से उनके बेसह एक लंबा जुड़ाव बना है. अजय और करीना के बीच इतने सालों से कुछ भी नहीं बदला है। करीना कहती है की लोगों की पसंदीदा बेबो अभी भी वैसी ही है, सरल, प्यारी और मेहनती। आपको बता दे की, फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने करीना कपूर की ये पोस्ट पहले शेयर की है। इसके साथ ही OG सिंघम अजय देवगन ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अवनि सिंघम (Kareena Kapoor) का परिचय कराया है। सिर्फ अजय देवगन ने ही नहीं, बल्कि सूर्यवंशी अक्षय कुमार, सिंबा रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ ने भी लेडी सिंघम करीना कपूर का स्वागत करते हुए अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये पोस्ट शेयर की है।
और पढ़े: Deepika Padukone Takes Charge As Cop Shakti Shetty In Singham Again On Navratri. The Smile Is Very Harley Quinn!
और पढ़े: Kareena Kapoor Or Farah Khan, Who Styled This Manish Malhotra Sequin Set Better?
करीना कपूर हाल ही में जाने जान (Jaane Jaan) में नजर आई थी, जो की उसका OTT डेब्यू था। इसके साथ ही अब करीना को रोहित शेट्टी के कॉपवर्स में देखने के लिए लोग काफी उत्साहित होते नजर आ रहे है।