इसी साल 28 जुलाई को रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को दर्शकों ने भर भर कर प्यार दिया। मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने इस फिल्म से 7 सालों बाद दिग्दर्शन में वापसी की। फिल्म में मुख्य किरदारों के रूप में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नजर आए और उनके रॉकी – रानी के किरदार छा गए। उसी तरह RRKPK में शबाना आज़मी (Shabana Azmi), धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ ही इतर भी सभी कलाकारों ने लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म के रिलीज के बाद कई बातें सामने आई जो चौंकाने वाली थी। वही अब फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने RRKPK के बारें में एक नया खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में कहा की, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्रेम कहानी से RRKPK की कहानी प्रेरित है। चलिए जान लेते है असल बात क्या है।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर और फिल्म मेकर करण जौहर ने फिल्म RRKPK से 7 सालों बाद दिग्दर्शन में वापसी की। वही ये रोमकॉम फिल्म लोगों को काफी पसंद आई। वही फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में MidDay के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है। ये बात है करण की बचपन की दोस्त ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बारे में।
और पढ़े: RRKPK के सेट पर सभी की पसंदीदा थी Jaya Bachchan, Karan Johar ने कहा, “वह धनलक्ष्मी की तरह…”
जी हाँ, करण जौहर ने इंटरव्यू के दरम्यान कहा की, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कहानी के वास्तविक जीवन में कई उदहारण हो सकते है। इस फिल्म में दिखाए गए किरदार बॉलीवुड के पावर कपल के जीवन से प्रेरित हो सकते है। साथ ही करण जौहर ने यह भी कहा की, शायद उनकी फिल्म RRKPK के किरदार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के जीवन की कहानी से भी प्रेरित हो सकती है।
जैसे की हम सभी को पता है, करण जौहर और ट्विंकल खन्ना बचपन से एकदूसरे को जानते है। करण ट्विंकल के काफी करीबी दोस्त है। वही करण अक्षय और ट्विंकल के साथ काफी समय बिता चुके है, उनके साथ रह चुके है, साथ खाना खा चुके है। करण ने ट्विंकल और अक्षय के प्यार को, उनकी दोस्ती को, उनकी शादीशुदा जिंदगी को काफी करीबी से देखा है, इसीलिए शायद करण को ऐसे लगता है की, RRKPK की कहानी अक्षय और ट्विंकल जे जीवन से जुड़ी है। प्यार के बारे में करण का कहना है की, प्यार के मामले में किसी ने भी खुद के लिए दायरे तय किए हो,लेकिन इस बात को टालना मुश्किल है की, प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है।
और पढ़े: Karan Johar, Ranveer Singh Express Excitement About RRKPK’s Official Entry In The Busan International Film Festival!
अगर आपको पता नहीं हो तो बता दे की, करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना को अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) में भी एक रोल ऑफर किया था। फिल्म में टीना का किरदार ही करण ने ट्विंकल के नाम से लिखा था। लेकिन इस रोल को करने से ट्विंकल ने मना कर दिया और ये रोल मिला रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) को। वही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो, इसमें एक बंगाली और पंजाबी फैमिली दिखाई गई है, जहां इन फैमिली के बच्चे एकदूसरे के प्यार में पागल अपने परिवार के लिए एकदूसरे को स्वीकार करने के लिए उपाय ढूंढ़ते नजर आते है।