“मैं उससे कभी नहीं बात करूँगा”… Kajol, Kareena Kapoor से हुए झगड़े को Karan Johar ने Koffee With Karan 8 में किया याद!

इस वजह से हुए झगडे!

“मैं उससे कभी नहीं बात करूँगा”… Kajol, Kareena Kapoor से हुए झगड़े को Karan Johar ने Koffee With Karan 8 में किया याद!

टेलीविजन का मशहूर शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 8) की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है। इस शो में आने वाले सेलेब्स को लेकर लोगों में काफी उत्साह भरा हुआ होता है और हर एक एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे है। कॉफी विथ करण के सीजन 8 के शुरुवाती एपिसोड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के आने से लोगों के इस शो के लिए अपेक्षाएं काफी बढ़ गई थी। वही शो को होस्ट करने वाले करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपने नए एपिसोड में इंडस्ट्री की अपने सबसे करीबी दोस्त काजोल (Kajol) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) संग हुए झगडे को याद किया है। साथ ही इसका कारन बताते हुए करण ने यह भी कहा की, वह इन दोनों से कभी भी बात नहीं करेंगे। चलिए जानते है आखिर ऐसा इन तीनो में हुआ क्या था।

फिल्म निर्माता करण जौहर अपने कॉफी विद करण 8 के आने वाले एपिसोड में अपनी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और करीना कपूर के साथ अपनी पुरानी लड़ाई को याद कर इसके बारे में खुलासा करने वाले है। पिछले एपिसोड में इस शो में मेहमान के तौर पर सारा अली खान और अनन्या पांडे को बुलाया गया था। वही शो पर आए मेहमानों से बात करते हुए कहा करण जौहर ने खुलासा किया की, कैसे उनके करीबी दोस्त काजोल और करीना कपूर के साथ उनके मतभेद हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

आपको बता दे की, रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर के साथ करण जौहर का साल 2003 में झगड़ा हो गया था। फिल्म कल हो ना हो के दौरान दोनों में अनबन हो गई थी और इसके चलते दोनों में डेढ़ साल तक बात नहीं हुई। करण ने तो मन में ठान ली थी उसे करीना से कभी बात नहीं करनी। इसके बाद जब करण के पिता यश जौहर को कैंसर होने की बात करीना कपूर को पता चली तब उसने करण उससे बात की। इसके बाद यश जौहर के देहांत के बाद करीना जब करण से मिलने आई तब उन दोंनो में सब ठीक हो गया।

और पढ़े: Koffee With Karan 8: Sara Ali Khan, Ananya Panday Put Koffee Couch To Test By Manifesting Inner Peace, Film With KJo

इसके साथ ही, करण ने काजोल के साथ हुए अपने झगड़े को भी याद किया। काजोल करण की काफी करीबी दोस्त है और किसी कारन दोनों में अनबन हो गई थी, जिसके चलते दोनों ने दो सालों तक एकदूसरे से बात नहीं की। जब करण के दोनों बच्चे यश और रूही का जन्म हुआ, उस दौरान करण ने काजोल को अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें भेजी और तब उन दोनों में सब ठीक हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

और पढ़े: Koffee With Karan 8: Sara Ali Khan, Ananya Panday Finally Reveal Who Is Orry!

आपको बता दे की कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड्स में मेहमान के तौर पर काजोल और करीना कपूर दोनों भी आने वाले है। इस दौरान करण फिरसे क्या नई बातें करेंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

Koffee With Karan 8: Shah Rukh Khan की ये बात Sunny Deol को नहीं लगती अच्छी, Gadar 2 एक्टर ने किया खुलासा!

First Published: November 08, 2023 6:40 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!