Kangana Ranaut जल्द ही बनेगी बुआ, शेयर की भाभी Ritu के गोदभराई की प्यारी तस्वीरें!

नहीं है एक्ट्रेस की खुशियों का ठिकाना!

Kangana Ranaut जल्द ही बनेगी बुआ, शेयर की भाभी Ritu के गोदभराई की प्यारी तस्वीरें!

बॉलीवुड की क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के घर फिलहाल खुशियों भरा माहौल है। यूँ कह लीजिए की एक्ट्रेस के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली है। जी हाँ, कंगना रनौत जल्द ही बुआ बनने वाली है। एक्ट्रेस का भाई अक्षत रनौत (Aksht Ranaut) और उसकी पत्नी ऋतू (Ritu Ranaut) जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है, जिस वजह से रनौत परिवार में खुशियां मनाई जा रही है। कुछ समय पहले ही कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर भाभी ऋतू के गोदभराई की कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में कंगना अपने पुरे परिवार के साथ भाभी के गोदभराई में खुशियों भरे पल जीती हुई नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

तनु वेड्स मनु, फैशन, क्वीन जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी कंगना रनौत अपने निडर स्वाभाव और बोली से काफी मशहूर है। चाहे कुछ भी हो, कंगना हमेशा सच्चाई का साथ देते हुए अपनी राय लोगों के सामने बिना डरे रखती है। कंगना अपने इन निडर बातों से कई बार विवादों में भी फंस चुकी है। लेकिन फिर भी कंगना ने अपनी राय लोगों के सामने रखना नहीं छोड़ा। उसे जो भी बात कहनी होती है वह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती है। वही अब एक्ट्रेस ने अपने जीवन के कुछ निजी और खुशियों भरे पलों को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। कंगना के घर में जल्द ही नन्हें मुन्ने की किलकारियां गूंजने वाली है। कंगना जल्द ही प्यारे बच्चे की बुआ बनने वाली है। एक्ट्रेस ने अपनी भाभी ऋतू के गोदभराई की कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैन्स एक्ट्रेस पर प्यार बरसा रहे है। कंगना ने तस्वीरें शेयर कर यह भी बताया की, बेबी रनौत अक्टूबर में आने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

और पढ़े: Kangana Ranaut And Mouni Roy In These Barbie Inspired Ensembles Look Fantastic. Who Did It Better?

kangana-ranaut-shares-pictures-of-bhabhi-ritu-godh-bharai-ceremony-baby-shower

कंगना रनौत का भाई अक्षत और भाभी ऋतू ने साल 2020 में उदयपुर में बड़ी धूमधाम से शादी कर ली थी। वही अब शादी के तीन सालों बाद दोनों जल्द ही मां – बाप बनने वाले है। वही अक्षित की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस बात से बेहद खुश नजर आ रही है की जल्द ही वह भी एक नन्हे मुन्ने की बुआ बनने वाली है। भाभी ऋतू के गोदभराई की तैयारियां भी कंगना ने दो दिन पहले से ही शुरू कर दी थी। भाभी के गोदभराई के लिए कंगना ने खूबसूरत मेहंदी लगाई थी। गोदभराई के फंक्शन में कंगना की भाभी ऋतू ने लाल भूरे रंग की खूबसूरत साड़ी और सोने की ज्वेलरी पहनी थी। वही भाई अक्षत ने मोतियां रंग का सिंपल कुर्ता पजामा पहना था। कंगना ने गुलाबी रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसपर उसने ऑथेंटिक सिल्वर और स्टोन की प्यारी ज्वेलरी पहनी थी। इस फंक्शन में कंगना की बहन रंगोली चंदेल भी मोतियां रंग की ट्रेडिशनल साड़ी पहने काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

और पढ़े: Everything We Know About Kangana Ranaut’s Film Tejas. Excited To See Her As An Air Force Pilot!

कंगना की मां आशा रनौत और पिता अमरदीप रनौत भी बहु के गोदभराई में बेहद खुश नजर आ रहे थे। जल्द ही बुआ बनने की ख़ुशी कंगना के चेहरे पर साफ़ झलक रही थी। एक्ट्रेस जल्द ही ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म इमरजेन्सी (Emergency) और तेजस (Tejas) में नजर आएगी। अभी फिलहाल वह अपने परिवार के साथ खुशियों भरे पल एंजॉय कर रही है।

Kangana Ranaut Drops Release Date Of Historical Drama ‘Emergency’ With A New Hard-Hitting Teaser

First Published: July 23, 2023 8:38 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!