The Trial की Kajol ने अपने मिसकैरेज से लेकर प्लास्टिक सर्जरी के बारे में किए थे ये चौंकाने वाले खुलासे!

Kajol-makes-shocking-revelations-about-relationship-ajay-devgn-miscarriages-plastic-surgery-the-trial

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस काजोल (Kajol) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 49 साल की उम्र में भी काजोल (Kajol) कई नए ज़माने की अभिनेत्रियों को तगड़ी टक्कर देती है। अपने अभिनय के साथ साथ ही काजोल के स्टाइल और फैशन से भी लोग हमेशा प्रेरित होते है। कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी ख़ुशी कभी ग़म, फना, माय नेम इज खान जैसी कई एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आज अपना 49 वा जन्मदिन मना रही है। आप अगर काजोल के बड़े फैन है तो आपको एक्ट्रेस के बारे में कई सारी बातें पता होंगी। लेकिन क्या आपको पता है की, काजोल ने कई बार कुछ चौकाने वाले खुलासे किए है? अगर नहीं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़े!

काजोल ने किए थे ये चौंकाने वाले खुलासे..

1. काजोल और अजय देवगन की जोड़ी को लोग सिर्फ फिल्मों में ही नहीं असल जिंदगी में भी काफी पसंद करते है। लेकिन क्या आपको पता है इस प्यारी एकदूसरे से कैसे प्यार कर बैठी? काजोल ने इस बात का खुलासा किया था की, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने उसे कभी भी प्रपोज नहीं किया था। शुरुवाती दिनों में तो वह अजय देवगन से नफरत करती थी। लेकिन जब दोनों ने साल 1995 में आयी रोमकॉम फिल्म हलचल में साथ में काम किया, उसके बाद काजोल का अजय की तरफ देखने का नजरिया बदल गया। वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए। उस दौरान दोनों भी अलग अलग लोगों के साथ रिश्ते में थे, लेकिन इसके बाद दोनों ने भी ब्रेअकप कर एकदूसरे के साथ रहने का फैसला किया।

और पढ़े: DDLJ के फोटोशूट के दौरान Shah Rukh Khan ने Kajol को दिया था ये आश्वासन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा!

2. काजोल ने यह भी कहा था की, उसके पिता शोमू मुखर्जी (Shomu Mukherjee) उसके और अजय के रिश्ते से काफी खुश नहीं थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि जब उन्हें काजोल और अजय के रिश्ते के बारे में पता चला, उन्होंने अपनी बेटी से काफी दिनों तक बात नहीं की। हालाँकि, समय के साथ सब ठीक हो गया और आखिरकार काजोल के पिता ने अजय को अपना लिया।

3. अगर आपको पता नहीं तो बता दे की, काजोल का दो बार मिसकैरेज यानी गर्भपात हो चूका है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था की उसके दोनों मिस्कैरेजेस काफी दर्दनाक थे और वह उस दौरान काफी दुख में थी। सुपेरहिट फिल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म के शूटिंग के दौरान काजोल का पहला मिसकैरेज हुआ था। इस वजह से वह इतने सदमे में थी की फिल्म की सफलता का जश्न भी एक्ट्रेस ने नहीं मनाया। इसके साथ ही काजोल का दूसरी बार भी मिसकैरेज हुआ था, जिससे वह पूरी तरह से टूट गई थी। अब काजोल बेटी निसा और बेटे युग की मां है।

4. आज के दिन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली काजोल को एक समय पर अपने मोटापे और सांवलेपन की वजह से लोगों के ताने सुनने पड़े थे। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, काजोल ने इस बात का खुलासा किया था की, करियर के शुरुवाती दिनों में ही उन्हें इंडस्ट्री में लोग ट्रोल करते थे। उनके सांवलेपन, मोटापे की वजह से उन्हें हमेशा लोग ताने देते थे। लेकिन इस बात का काजोल ने खुद पर असर नहीं होने दिया और आज वह एक सफल एक्ट्रेस है।

और पढ़े: Kajol Reveals Shah Rukh Khan Is Her 3 AM Friend, Says “He’ll Stab Me If I Ever…”

5. काजोल को अभी उसकी गोरी त्वचा के लिए भी लोग ट्रोल करने लगे थे। लोग ये भी कह रहे थे की काजोल ने प्लास्टिक सर्जरी की है। लेकिन इन सभी बातों को झुठलाते हुए काजोल ने इस बात का भी स्पष्टीकरण दिया था। काजोल ने कहा था की उसने अपने करियर के शुरुवाती कई सालों में धुप में काम किया था, जिस वजह से उनकी त्वचा काली पड़ गई थी। लेकिन अब वह धुप से बचती है और धुप में जाते वक्त चेहरे को कवर करती है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा की, वह अब डिटैन हो गई है, जिस वजह से उनकी त्वचा का रंग निखार गया है। काजोल ने कोई भी सर्जरी नहीं की है।

काजोल को लोग भले ही किसी भी बात पर ट्रोल करते हो, लेकिन इस बात को जरूर मनना पड़ेगा की वह आज बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस है। काजोल को हमारी ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.