The Trial की Kajol गुलाबी सेक्विन साड़ी पहने लग रही Barbie डॉल, देखें वीडियो!
यूं खींचा लोगों का ध्यान!

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी अदाओं से आज भी कइयों को घायल कर देती है। कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai), दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे Dilwale Dulhania Le Jayenge), इश्क (Ishq), कभी खुशी कभी ग़म (Kabhi Khushi Kabhie Gham…), माय नेम इज खान (My Name Is Khan) और कई सारी शानदार फिल्में बॉलीवुड को देने वाली काजोल हाल ही में मशहूर फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के फैशन इवेंट के दौरान दिखाई दी। इस इवेंट में आते ही काजोल ने सबकी नजरें अपनी ओर खींच ली। इस इवेंट में काजोल ने मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की बेहद खूबसूरत गुलाबी सेक्विन साड़ी पहनी थी जिसमे वह बार्बी डॉल (Barbie Doll) की तरह दिखाई दे रही थी।
View this post on Instagram
The Trial एक्ट्रेस काजोल हमेशा अपने अभिनय के साथ ही अपने शानदार फैशन सेन्स से लोगों को चकित कर देती है। कोई भी इवेंट हो या त्यौहार, एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत आउटफिट पहने नजर आती है। हाल ही में एक्ट्रेस इंडस्ट्री के जाने माने फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के एक फैशन इवेंट में नजर आई। 20 जुलाई, गुरूवार की रात मुंबई में मशहूर फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने अपने ब्राइडल कलेक्शन के लिए फैशन शो रखा था। इस शो के दौरान कई बड़े बड़े सेलेब्स ने अपनी हाजिरी लगाई। वही Lust Stories 2 एक्ट्रेस काजोल ने इस इवेंट में एंट्री करते ही सबकी नजरें अपनी ओर खींच ली। काजोल ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से गुलाबी रंग की बेहद खूबसूरत सेक्विन साड़ी पहनी थी, जो उसपर काफी जच रही थी। काजोल को गुलाबी साड़ी में देख लोग उसे बार्बी डॉल ही कहने लगे।
View this post on Instagram
और पढ़े: The Trial Star Kajol Will Inspire Every Mom To Dress Sexy In Dresses, Jumpsuits And More
View this post on Instagram
इस फैशन इवेंट के दौरान काजोल सच में बार्बी डॉल वाइब्स दे रही थी। बहन तनीषा मुखर्जी के साथ मिलकर काजोल ने तस्वीरें भी खिंचवाई। इस फैशन इवेंट में RRKPK के लीड एक्टर्स रणवीर सिंह (Ranvir Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रैंप वॉक करते नजर आए। इस शो में रणवीर और आलिया शोस्टॉपर थे। वही इस इवेंट में मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ दिखाई दिए। साथ ही दीपिका पादुकोण, करण जौहर, जाह्नवी कपूर, नोरा फ़तेहि, रकुल प्रीत सिंह, श्रिया सरन और कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने हाजिरी लगाई थी।
View this post on Instagram
और पढ़े: RRKPK के Ranveer Singh रैंप वॉक करते हुए हो गए रोमांटिक, भरी महफिल में चुम लिया पत्नी Deepika Padukone को!
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में काजोल लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2), द ट्रायल (The Trial) में नजर आ चुकी है। द ट्रायल में अपने दमदार अभिनय से काजोल काफी तारीफें बटोर रही है। वही अब खूबसूरत गुलाबी साड़ी पहने भी काजोल लोगों का ध्यान खींचने में कामियाब रही है।
First Published: July 21, 2023 2:22 PMThe Trial Review: Kajol Shines As The Good Wife But Superficial Script Makes It A Dull Watch