Kaala Paani Trailer: Mona Singh, Ashutosh Gowariker की ये अंडमान नकोबार द्वीपों से जुडी कहानी कर देगी आपके रौंगटे खड़े!
क्यों! रह गए ना दंग?

फिलहाल OTT का मौसम है और थिएटर के अलावा हर एक एक्टर वेब सीरीज के माध्यम से खुद को साबित करने की कोशिश कर रहा है। वही कुछ समय पहले ही Netflix की वेब सीरीज काला पानी (Kaala Paani) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। समीर सक्सेना (Sameer Saxena) और अमित गोलानी (Amit Golani) द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज का ट्रेलर देख के आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इस सीरीज में मोना सिंह (Mona Singh), अमेय वाघ (Amey Wagh), चिन्मय मांडलेकर (Chinmay Mandlekar) जैसे सितारों के साथ ही बॉलीवुड डिरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) अभिनय की ओर लौट आए है।
View this post on Instagram
कुछ समय पहले ही Netflix की आने वाली नई वेब सीरीज काला पानी (Kaala Paani) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को देखने के बाद आपकी विचार करने की क्षमता सुन्न हो जाएगी इसकी गैरेंटी हम जरूर दे सकते है। भारत की जमीन से मीलों दूर खूबसूरत अंडमान और निकोबार द्वीपों (Andaman and Nicobar Islands) को कुदरत का खजाना कहते है। लेकिन ये वेब सीरीज यहाँ फसें लोगों का एक सर्वाइवल ड्रामा है, जहां लोग इन द्वीपों से बाहर निकलने के लिए कड़ा प्रयत्न करते हुए नजर आ रहे है। ट्रेलर में कहानी का अंदाजा हम आराम से लगा सकते है, लेकिन ये कहानी देखने के लिए जिगरा होना भी जरुरी है। इस ट्रेलर में उन लोगों की यात्रा की झलक दिखाई देती है, जो खुद को भारत से मीलों दूर अंडमान और निकोबार द्वीपों पर फंसा हुआ पाते है। ट्रेलर में आप देख सकते है की कुछ लोग द्वीपों पर फंस गए है और उनके पास तत्काल मदद नहीं पहुँच पाती है। यह लोग द्वीपों के कुछ आदिवासी समूह द्वारा घेरे जाते है और उनकी जान जोखिम में होती है।
और पढ़े: Aankh Micholi Trailer: Mrunal Thakur, Abhimanyu Film Promises Quirky Characters And Unique Plot!
पॉशम पा पिक्चर्स (Posham Pa Pictures) द्वारा निर्मित काला पानी को समीर सक्सेना और अमित गोलानी ने निर्देशित किया है। काला पानी में मुख्य भूमिकाओं में मोना सिंह को देखा जा सकता है। इसके साथ ही बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी फिरसे एक बार अभिनय को दुनिया में लौटते दिखाई दिए है। साथ ही अमेय वाघ, चिन्मय मांडलेकर, सुकांत गोयल, विकास कुमार, आरुषि शर्मा पूर्णिमा इंद्रजीत और राधिका मेहरोत्रा जैसे लाजवाब कलाकार भी नजर आ रहे है। काला पानी का ट्रेलर देख कर तो किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते है। इस सर्वाइवल कहानी की पटकथा का लेखन बिस्वपति सरकार, अमित गोलानी, संदीप साकेत और निमिषा मिश्रा ने किया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Yaariyan 2 Trailer: Divya Khosla Kumar Starrer Is All About Love, Heartbreak, Yaari And Loads Of Drama!
मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर अभिनीत काला पानी वेब सीरीज का पहला भाग Netflix पर 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। अंडमान निकोबार द्वीपों की रोमांचक कहानी इतर सभी कहानियों से काफी अलग होने की बात दिग्दर्शकों ने की है। चलिए फिर देखते है, काला पानी का दर्शकों पर क्या जादू कर पाता है।
First Published: October 07, 2023 6:39 PM