Juhi Chawla ने दोस्त Raveena Tandon को जन्मदिन पर खास तरीके से दी बधाइयाँ, लगाए 100 पेड़!

juhi-chawla-special-birthday-wish-for-friend-raveena-tandon-planted-100-trees

बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज अपना 49 वा जन्मदिन मना रही है। दिलवाले, मोहरा, अंदाज अपना अपना, दुल्हेराजा, पत्थर के फूल जैसे कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी रवीना टंडन आज भी अपनी अदाओं से कईयों को घायल कर देती है। वही एक्ट्रेस की सबसे अच्छी दोस्त जूही चावला (Juhi Chawla) ने रवीना टंडन को जन्मदिन पर बेहद खास तरीके से बधाइयाँ दी है। जूही चावला ने अपनी दोस्त रवीना को मस्त मस्त गर्ल कहते हुए उसके जन्मदिन पर एक ऐसी बात कर दी है, जिसे जानने के बाद आपको जूही पर फक्र महसूस होगा। शायद ऐसी दोस्ती दुनिया में कम ही देखने मिलती है। अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जूही चावला ने रवीना टंडन को जन्मदिन पर खास तरीके से बधाइयाँ दी है।

आपको बता दे की, कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी खास दोस्त और बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उसे खास तरीके से बधाइयाँ दी है। जूही ने अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है की, अपनी दोस्त रवीना के जन्मदिन के लिए उसने 100 पेड़ लगाएं है। जूही आगे लिखती है की, रवीना का ये जन्मदिन उसके लिए ढेर सारी खुशियां, हंसी, मस्ती प्यार और वह सब कुछ लाए जो उसका दिल चाहता है। इसके साथ ही जूही रवीना को बधाइयाँ देते हुए कहती है की, आने वाले वर्षों में उसे ढेर सारी प्रशंसाएँ और पुरस्कार मिले, जिसकी वह हकदार है। यह कैप्शन लिखते हुए जूही ने दो तस्वीरों का एक कोलाज बना कर पोस्ट किया है। यह दोनों तस्वीरें काफी पुरानी है, जो की उनके फिल्मों के दौरान खींची गई है।

जूही चावला का ये खास पोसर देख रवीना टंडन भी काफी भावुक हो गई। अपनी दोस्त की ये बधाइयाँ देख कर रवीना ने भी इसपर रिप्लाई दिया है। जूही चावला को रिप्लाई देते हुए रवीना ने उसे धन्यवाद दिया है। और साथ ही उसने जूही को ‘माय लव’ भी कहकर बुलाया है। दीवाना मस्ताना और अंदाज अपना अपना जैसी फिल्मों में जूही चावला और रवीना टंडन साथ में काम कर चुकी है। दीवाना मस्ताना में रवीना ने एक छोटा कैमिओ रोल किया था, तो अंदाज अपना अपना में जूही चावला ने एक छोटा लेकिन दमदार किरदार निभाया था। दोनों की दोस्ती इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। भले ही वह दोनों एकदूसरे के साथ कम देखने को मिलती हो, लेकिन वह आज भी बेहद खास दोस्ती शेयर करती है। आपको बता दे की, पिछले साल भी जूही ने रवीना के जन्मदिन पर 100 पेड़ लगाए थे और इस साला भी वापिस यही खास बात दोहरा दी है।

और पढ़े: Juhi Chawla Plants 100 Trees On Raveena Tandon’s Birthday And This Is Such A Thoughtful Gift!

वही जूही चावला का अपनी दोस्त रवीना टंडन के लिए ये प्यार देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा। रवीना के काम की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए इसी साल उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था। वही एक्ट्रेस ने K.G.F: Chapter 2 में अपने अभिनय से लोगों का दिल भी जीता था।

और पढ़े: Juhi Chawla Recalls The Time Birthday Boy Imran Khan Asked To Marry Her. So Cute!

एक्ट्रेस OTT पर भी अरण्यक (Aranyak) से अपना डेब्यू कर चुकी है और जल्द ही वेलकम 3 (Welcome To The Jungle) में दिखाई देने वाली है। हमारी तरफ से भी बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.