Ambani परिवार के Ganesh Chaturthi Celebration पर पहुंची Juhi Chawla, शेयर की बॉलीवुड के इन सितारों के साथ तस्वीरें!

juhi-chawla-posted-pics-mukesh-ambani-ganesh-chaturthi-celebration-kiara-advani-sidharth-malhotra-bhagyashree

इस साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार बॉलीवुड सेलेब्स के लिए काफी खास रहा। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर पर कल गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान कई बड़ी बड़ी हस्तियों के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स को भी निमंत्रण दिया गया था। वही अंबानी परिवार के गणपति बाप्पा के दर्शन करने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) तक, कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने मुकेश और नीता अंबानी (Nita Ambani) के एंटीलिया में गणपति बाप्पा के दर्शन किए। इस दौरान बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने भी अंबानी परिवार को भेंट दी और कई सेलेब्स के साथ तस्वीरें खिंचवाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया।

मुकेश और नीता अंबानी के घर इस साल बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया गया। इस त्यौहार पर अंबानी मेंशन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने हाजिरी लगाई। शाहरुख खान भी खुद को अंबानी परिवार के घर बाप्पा का दर्शन करने अपने परिवार के साथ पहुंचे।

और पढ़े: Deepika-Ranveer से Kiara-Sidharth तक, Ambani परिवार के बाप्पा के दर्शन करने पहुंची ये प्यारी जोड़ियां!

वही एक्ट्रेस जूही चावला भी सजधज कर मुकेश और नीता अंबानी के घर गणेश चतुर्थी के त्यौहार को मनाने पहुँच गई। वही जूही चावला ने बाप्पा के दर्शन किए और साथ ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें भी खिंचवाई। बॉलीवुड के प्यारे कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, अंबानी परिवार की छोटी बहु श्लोका मेहता, अनिल कपूर, रवीना टंडन और उसकी बेटी राशा थडानी, भाग्यश्री, माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने, डायरेक्टर फराह खान के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें जूही ने पोस्ट की है।

इसके साथ ही जूही चावला ने और भी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमे वह करण जौहर, आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बेटी इरा खान, प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन और उसकी बेटी आराध्या बच्चन, जैकी श्रॉफ, मशहूर डिजायनर संदीप खोसला, अर्जुन कपूर, डिजायनर मनीष मल्होत्रा, फोटग्राफर दब्बू रत्नानी, सुनील शेट्टी, करिश्मा कपूर, और नीता अंबानी के साथ नजर आ रही है। गुलाबी रंग का बेहद खूबसूरत डिजायनर सलवार सूट पहने जूही चावला ने हेवी ज्वेलरी भी कैरी की है।

और पढ़े: Ganesh Chaturthi पर Jawan के Shah Rukh Khan को देख खुशी से कूद पड़ी Nita Ambani, देखें वायरल वीडियो!

अंबानी के घर हुए गणेश चतुर्थी के इस त्यौहार पर कई सेलेब्स का मेला लगा हुआ था।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.