Atlee और पत्नी Priya की प्रेगनेंसी की खबर सुनते ही Shah Rukh Khan ने ऐसे किया था रिएक्ट, Jawan डायरेक्टर ने किया खुलासा!

jawan-director-atlee-reveals-how-Shah-Rukh-Khan-reacts-to-wife-Priya-pregnancy-news

कुछ समय पहले ही शाहरुख खान (Shah RukhKhan) की जल्द रिलीज होने वाली बहुचर्चित फिल्म जवान (Jawan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, शाहरुख खान के फैन्स गजब के खुश होते दिखाई दिए। जिस तरह फिल्म पठान सुपरहिट गई थी, ठीक उसी तरह शाहरुख खान के फैन्स को जवान के बारे में भी महसूस हो रहा है। जहां जवान के जाने माने डायरेक्टर एटली (Arun Kumar Atlee) अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म शाहरुख के साथ रिलीज करने तैयार है, वही अभी एक नई बात का खुलासा डायरेक्टर ने किया है। जवान के शूटिंग के दौरान फिल्ममेकर एटली की पत्नी ने उन्हें प्रेगनेंसी की खबर दी, जिसे सुनने के बाद शाहरुख खान ने कुछ ऐसे कह दिया, जिसके बाद एटली और उसकी पत्नी भी SRK के फैन हो गए।

कल यानी 30 अगस्त को शाहरुख खान, नयनतारा की फिल्म जवान का ऑडियो लॉन्च हुआ, जहां फिल्ममेकर और जवान के डायरेक्टर एटली ने कई बातों का खुलासा किया। आपको बता दे की, एटली तमिल इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर है, जो बॉलीवुड में फिल्म जवान के साथ अपना द्बयू करते नजर आने वाले है। अपनी पहली फीचर फिल्म शाहरुख खान के साथ करने पर एटली के फैन्स काफी उत्साहित है। वही इस साल जनवरी के महीने में एटली और उनकी पत्नी प्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया। जवान के ऑडियो लॉन्च पर एटली ने अपनी फिल्म के साथ साथ पिता होने के बारे में भी खुल कर बात की। इसके साथ ही वह जवान एक्टर शाहरुख खान की तारीफ़ करते हुए भी दिखाई दिए।

और पढ़े: From Salt And Pepper To Rowdy Bald, The Many Looks Of Shah Rukh Khan In Jawan Trailer

जवान के शूटिंग के दौरान जब एटली को उनकी पत्नी प्रिया ने प्रेगनेंसी की खबर दी, उस दौरान यह खुशखबर उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी साझा की। ये खुशखबरी सुनकर शाहरुख खान भी अपने दोस्त के लिए बेहद खुश हुए और फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए आगे करने को कह दिया। इसके साथ ही शाहरुख खान ने एटली को अपने पत्नी के साथ रहने की सलाह भी दी। लेकिन उस समय एटली ने इन बातों से मना कर दिया, क्यों की उनकी पत्नी प्रिया खुद चाहती थी की शूटिंग और काम शुरू रहे। एटली की इन बातों से यह साफ़ जाहिर हो गया की, वह और शाहरुख खान एकदूसरे के साथ काफी संबंध रखते है।

और पढ़े: Jawan Trailer Reaction: SRK’s Dialogue “Bete Ko Haath Lagaane Se Pehle…” Is Taking Over The Internet!

एटली निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म Jawan 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साऊथ के सुपरस्टार्स नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। इसके साथ ही इस फिल्म में सानिया मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, गिरिजा ओक, प्रियमणि और इतर भी कई एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.