Jacqueline Fernandez के वकील ने Nora Fatehi के मानहानि के केस पर दिया पलटवार, कहा, “कुछ भी नहीं…”

jacquelienes-Fernandez-lawyer-hits-back-nora-Fatehi-allegations-conman-Sukesh-Chandrashekhar

कई दिनों से चल रहे कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी ख़बरों में छाई हुई है। दोनों अभिनेत्रियां भी पुलिस की पूछताछ से और कोर्ट कचेहरी के चक्कर में फंस गई है। जहां नोरा फतेही को अब इस मामले में कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है, वही एक्ट्रेस ने हाल ही में मानहानि के मामले में अपना बयां दर्ज किया है। इस बयां में नोरा ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम लेकर उसपर कई आरोप लगाए है। इन आरोपों की वजह से अब जैकलीन फर्नांडिस के वकील प्रशांत पाटिल (Prashant Patil) ने नोरा को अपना करारा जवाब दिया है। चलिए जानते है, क्या कहा जैकलीन के वकील ने?

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस फिलहाल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आए हर दिन इस केस को लेकर कोई बड़ी बात सामने आ जाती है। इस केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम भी जुड़ा हुआ है। इस मानहानि के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही हो अब क्लीन चिट मिल चुकी है। हाल ही में नोरा फतेही ने इस मामले में अपना बयां दर्ज किया है। जैकलीन फर्नांडिस और मीडिया ने मिलकर उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाने और लोगों की नज़रों में उनकी प्रतिष्ठा ख़राब करने का आरोप लगाया था और मानहानि का केस भी दर्ज कराया था। वही इस बात पर अब जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने नोरा फतेही को करारा जवाब दिया है। इस मामले में जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है की, एक्ट्रेस को इस मामले में बिना मतलब के खिंचा जा रहा है।

और पढ़े: Nora Fatehi Took Large Amount To Buy House, Gifted Her A Car: Conman Sukesh

जैकलीन के वकील पाटिल ने नोरा के आरोपों पर कहा है की, उन्हें अबतक इस बारे में कोर्ट से आधिकारिक रूप से कोई भी नोटिस नहीं मिला है। इसलिए वह इस पर बात नहीं करेंगे। इसके साथ ही जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने एक्ट्रेस को कानूनी पचड़े में घसीटने के लिए फतेही की आलोचना करते हुए कहा की, जैकलीन ने नोरा के बारे में किसी भी माध्यम पर कोई बयान नहीं दिया है ना ही उनके खिलाफ कुछ कहा है। इस मामले में जैकलीन ने हमेशा चुप्पी साधने की और नोरा का सम्मान करने की बात भी वकील ने की। इसके साथ ही पाटिल ने यह भी कहा की, अगर इस मामले को और भी पेचीदा बनाया जाए और फर्जी मुक़दमे से जैकलीन को कोर्ट में घसीटा जाए तो एक्ट्रेस इसके खिलाफ आवाज भी उठाएगी और हाईकोर्ट भी जाएगी।

और पढ़े: “I Was A Scapegoat,” Nora Fatehi Demands Compensation In Defamation Case Against Jacqueline Fernandez

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस के झमेले में फंसी एक्ट्रेसेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बीच मानहानि के दावों को लेकर चल रहे इस झगडे की फिलहाल चारों ओर चर्चाएं है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.