एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उसके पति वत्सल शेठ ने 19 जुलाई, बुधवार को अपने नन्हें बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। बेटे के जन्म से मम्मी पापा बने इशिता और वत्सल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। वही जहां ये खबर उनके फैन्स को बेहद खुश कर रही है, वही कुछ समय पहले ही इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने उन्हें और एक खुशी का झटका दिया है। इस स्टार कपल ने कुछ समय पहले ही अपने नन्हे मुन्ने की पहली झलक फैन्स के साथ शेयर की है। अस्पताल में ली गई इस प्यारी तस्वीर में इशिता अपने पति वत्सल के साथ बेटे को गोदी में थामे मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है।
दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और आदिपुरुष एक्टर वत्सल शेठ ने इस साल के शुरुवात में ही अपने फैन्स को उनके प्रेगनेंसी की खबर दे कर खुश कर दिया था। उनके फैन्स इस नन्हें मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही कल यानी 19 जुलाई, बुधवार को इशिता दत्ता ने एक बेहद प्यारे बच्चे को जन्म दिया। बेटे के जन्म से वत्सल और इशिता काफी खुश दिखाई दे रहे है। जहां खबरे है की, इशिता और उसका बेटा बिलकुल स्वस्थ और तंदुरुस्त है और फिलहाल अस्पताल में है, वही इस स्टार कपल ने कुछ समय पहले अपने बेटे की पहली झलक उनके फैन्स को दिखाई और खुशखबरी सुनाई। वत्सल और इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख कर लोग प्यार बरसा रहे है।
और पढ़े: Ishita Dutta और पति Vatsal Sheth के घर दी खुशियों ने दस्तक, एक्ट्रेस ने Baby Boy को दिया जन्म!
आप देख सकते है की ये तस्वीर अस्पताल की है, जहां इशिता की डिलीवरी हुई। इशिता बेड पर अस्पताल के कपड़ों में लेटी हुई अपने नन्हें बेटे को गोदी में लिए कैमेरा की तरफ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही है। वही आदिपुरुष एक्टर वत्सल शेठ भी अपनी पत्नी इशिता और अपने बेबी बॉय के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है। उन्होंने दोनों हाथों से अपनी पत्नी को हल्के से थामा हुआ है। इन दोनों के बीच का यही प्यार तो उनके फैन्स को बेहद पसंद है। इन दोनों के घर शादी के लगभग 6 सालों बाद खुशियों ने दस्तक दी है। वही खबरें है की, बच्चे के आने पर ये फैमिली अपने नए घर में जीवन का नया सफर शुरू करने वाले है। जैसे ही वत्सल ने ये तस्वीर शेयर की, फैन्स के साथ ही सेलेब्स ने भी इन्हे भर भर कर बधाइयां दी। जेनिफर विंगेट, बॉबी देओल, बख्तियार ईरानी, शब्बीर अहलूवालिया, शाहीर शेख, अनीता हसनंदानी जैसे सेलेब्स ने इन दोनों को बधाइयां दी।
और पढ़े: GHKKPM की Tanvi Thakker, Aaditya Kapadia ने शेयर की बेटे की तस्वीर; Ishita Dutta, Anjali Anand ने भेजा प्यार!
इशिता दत्ता और वत्सल शेठ लोगों के पसंदीदा स्टार कपल है, जिनके कई फॉलोअर्स है। दोनों को बेटे के जन्म की ढेर सारी बधाइयां!