Ishita Dutta और Vatsal Sheth ने शेयर की Baby Boy की तस्वीर; मां, बेटा दोनों है स्वस्थ!

हैं ना कितनी प्यारी फैमिली?

Ishita Dutta और Vatsal Sheth ने शेयर की Baby Boy की तस्वीर; मां, बेटा दोनों है स्वस्थ!

एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उसके पति वत्सल शेठ ने 19 जुलाई, बुधवार को अपने नन्हें बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। बेटे के जन्म से मम्मी पापा बने इशिता और वत्सल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। वही जहां ये खबर उनके फैन्स को बेहद खुश कर रही है, वही कुछ समय पहले ही इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने उन्हें और एक खुशी का झटका दिया है। इस स्टार कपल ने कुछ समय पहले ही अपने नन्हे मुन्ने की पहली झलक फैन्स के साथ शेयर की है। अस्पताल में ली गई इस प्यारी तस्वीर में इशिता अपने पति वत्सल के साथ बेटे को गोदी में थामे मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)

दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और आदिपुरुष एक्टर वत्सल शेठ ने इस साल के शुरुवात में ही अपने फैन्स को उनके प्रेगनेंसी की खबर दे कर खुश कर दिया था। उनके फैन्स इस नन्हें मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही कल यानी 19 जुलाई, बुधवार को इशिता दत्ता ने एक बेहद प्यारे बच्चे को जन्म दिया। बेटे के जन्म से वत्सल और इशिता काफी खुश दिखाई दे रहे है। जहां खबरे है की, इशिता और उसका बेटा बिलकुल स्वस्थ और तंदुरुस्त है और फिलहाल अस्पताल में है, वही इस स्टार कपल ने कुछ समय पहले अपने बेटे की पहली झलक उनके फैन्स को दिखाई और खुशखबरी सुनाई। वत्सल और इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख कर लोग प्यार बरसा रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)

और पढ़े: Ishita Dutta और पति Vatsal Sheth के घर दी खुशियों ने दस्तक, एक्ट्रेस ने Baby Boy को दिया जन्म!

आप देख सकते है की ये तस्वीर अस्पताल की है, जहां इशिता की डिलीवरी हुई। इशिता बेड पर अस्पताल के कपड़ों में लेटी हुई अपने नन्हें बेटे को गोदी में लिए कैमेरा की तरफ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही है। वही आदिपुरुष एक्टर वत्सल शेठ भी अपनी पत्नी इशिता और अपने बेबी बॉय के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है। उन्होंने दोनों हाथों से अपनी पत्नी को हल्के से थामा हुआ है। इन दोनों के बीच का यही प्यार तो उनके फैन्स को बेहद पसंद है। इन दोनों के घर शादी के लगभग 6 सालों बाद खुशियों ने दस्तक दी है। वही खबरें है की, बच्चे के आने पर ये फैमिली अपने नए घर में जीवन का नया सफर शुरू करने वाले है। जैसे ही वत्सल ने ये तस्वीर शेयर की, फैन्स के साथ ही सेलेब्स ने भी इन्हे भर भर कर बधाइयां दी। जेनिफर विंगेट, बॉबी देओल, बख्तियार ईरानी, शब्बीर अहलूवालिया, शाहीर शेख, अनीता हसनंदानी जैसे सेलेब्स ने इन दोनों को बधाइयां दी।

ishita-dutta-vatsal-sheth-shares-first-glimpse-of-their-newborn-baby-boy-family-picture

ishita-dutta-vatsal-sheth-shares-first-glimpse-of-their-newborn-baby-boy-family-picture

ishita-dutta-vatsal-sheth-shares-first-glimpse-of-their-newborn-baby-boy-family-picture

और पढ़े: GHKKPM की Tanvi Thakker, Aaditya Kapadia ने शेयर की बेटे की तस्वीर; Ishita Dutta, Anjali Anand ने भेजा प्यार!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)

इशिता दत्ता और वत्सल शेठ लोगों के पसंदीदा स्टार कपल है, जिनके कई फॉलोअर्स है। दोनों को बेटे के जन्म की ढेर सारी बधाइयां!

Ram Charan और Upasana Kamineni की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, बेटी को गोदी में थामे लग रहे थे प्यारे!

First Published: July 20, 2023 3:53 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!