बॉलीवुड स्टार कपल इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वत्सल शेठ (Vatsal Sheth) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। इस स्टार कपल के घर नन्हें मेहमान ने जन्म लिया है। दृश्यम (Drishyam) एक्ट्रेस इशिता दत्ता और आदिपुरुष (Adipurush) एक्टर वत्सल शेठ एक नन्हें बेटे के मम्मी पप्पा बन गए है। बुधवार यानी 19 जुलाई को इस कपल के घर में नन्हें बच्चे की किलकारियां गुंजी है। शादी के लगभग 6 सालों बाद इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने उनके फैन्स को ये खुशखबरी दी है। इस स्टार कपल के बेटे के जन्म लेने से उनके फैन्स काफी खुश हो गए है और उनपर प्यार बरसा रहे है। इशिता और उसका बेटा अभी भी अस्पताल में है और कहा जा रहा है की आने वाले शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज मिल जाएगा।
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्में दृश्यम 1 और दृश्यम 2 में भी इशिता दत्ता ने उसके बेटी का किरदार निभाया था। इस साल के शुरुवात में ही इशिता दत्ता और उसके एक्टर पति वत्सल शेठ ने उनके फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की थी, की वह जल्द ही नन्हें मेहमान का इस दुनिया में स्वागत करने वाले है। वही कल यानी 19 जुलाई, बुधवार को इशिता ने एक नन्हें बेटे को जन्म दिया। फिलहाल इशिता और वत्सल दोनों ने भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं दी है, लेकिन सूत्रों से पता चला है की इशिता और बच्चा बिलकुल तंदुरुस्त है और अभी भी अस्पताल में है। आने वाले शुक्रवार को एक्ट्रेस और उन्हें बेटे को डिस्चार्ज मिलने वाला है। कहा जा रहा है की इशिता और वत्सल अपने बेटे के जन्म के बाद अब अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले है, जहां वह अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करेंगे।
और पढ़े: GHKKPM की Tanvi Thakker, Aaditya Kapadia ने शेयर की बेटे की तस्वीर; Ishita Dutta, Anjali Anand ने भेजा प्यार!
आपको बता दे की, इशिता और वत्सल टेलीविजन सीरियल रिश्तों का सौदागर: बाजीगर (Rishton Ka Saudagar – Baazigar) इस शो के दरम्यान पहली बार मिले और दोनों में प्यार हो गया। 2017 के नवंबर में दोनों ने शादी कर ली और अब शादी के 6 सालों बाद इस कपल ने अपने बेटे को जन्म दिया। साल 2004 में आई टार्जन: द वंडर कार (Taarzan: The Wonder Car) में वत्सल शेठ ने अपना फिल्मी डेब्यू किया था। इस फिल्म में भी अजय देवगन ने वत्सल के पिता का किरदार निभाया था।इस फिल्म की वजह से एक्टर को एक नई पहचान मिली। हाल ही में वत्सल प्रभास और कृति सेनन की ब्लॉकबस्टर फिल्म आदिपुरुष में भी दिखाई दिए थे। वही इशिता दत्ता की बात करें तो टेलीविजन सीरियल्स के आलावा उसे अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से काफी लोकप्रियता मिली।
और पढ़े: Kajal Aggarwal Welcomes Baby Boy Neil In Heartouching Instagram Post. Says, “Postpartum Isn’t Glamorous But It Sure Can Be Beautiful!“
इशिता दत्ता और वत्सल शेठ आज के दिन लोगों के दिलों में बसने वाले स्टार कपल है। इशिता दत्ता और वत्सल ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वही अब हमें इंतजार है उनके नन्हें मेहमान की तस्वीरों का!