Facebook फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची Anju ने Nasrullah से कर ली शादी, किया धर्म परिवर्तन!

नाम भी बदला!

Facebook फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची Anju ने Nasrullah से कर ली शादी, किया धर्म परिवर्तन!

कुछ समय से ख़बरों में बनी हुई भारतीय महिला अंजू (Anju) जो की राजस्थान की रहने वाली है, उसके बारे में तरह तरह की चर्चाएं होती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर अंजू और उसके पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड (Facebook Friend) के चर्चे हो रहे है। पहले से ही शादीशुदा रही अंजू दो बच्चों की मां भी है। अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला (Nasrullah) से मिलने के लिए पति से झूठ बोल कर अंजू कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान पहुंची है। अब जब की ये बात सबके सामने आ गई है, तो एक नई बात का खुलासा भी हुआ है। कहा जा रहा है की, भारतीय महिला अंजू ने उसके पाकिस्तानी दोस्त से शादी कर ली है और साथ उसने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया है।

आपको बता दे की, त्तर प्रदेश के किलौर गांव में जन्मी अंजू की शादी राजस्थान के अरविंद (Arvind) के साथ हुई। दोनों पति पत्नी राजस्थान के भिवाड़ी में एक फर्म में साथ में काम करते थे। वही अंजू और अरविंद को 15 साल की एक बेटी और एक 6 साल का बेटा भी है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में रहने वाला नसरुल्ला (Nasrullah) और अंजू कुछ महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दोस्त बने। इस दौरान अंजू और नसरुल्ला के बीच प्यार हुआ और दोनों एकदूसरे से मिलना चाहते थे। इसीलिए अंजू ने अपने पति अरविंद को झूठ बोलते हुए कहा की वह कुछ दिनों के लिए जयपुर अपने दोस्त के यहाँ जा रही है। लेकिन वह पाकिस्तान चली गई और अबतक वही है। अब ख़बरें आ रही है की अंजू और नसरुल्ला ने एकदूसरे से शादी कर ली है और अपना नाम भी अंजू से फातिमा रख दिया है। इसके साथ ही अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर के इस्लाम स्वीकार कर लिया है।

और पढ़े: और एक महिला ने प्यार के लिए पार की ‘सीमा’, Facebook प्रेमी के लिए Anju भाग गई भारत से पाकिस्तान!

कुछ समय पहले ही अंजू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमे वह कह रही है की, वह पाकिस्तान लीगल तरीके से पूरी प्लानिंग के साथ आई है। अंजू ने कहा की, वह जिस तरीके से पाकिस्तान आई थी, उसी तरीके से 2-3 दिनों में वापिस भी आ जाएगी। आपको बता दे की, 20 अगस्त को अंजू का वीजा भी खत्म होने वाला है, जिसके बाद वह भारत वापिस लौटने वाली थी। लेकिन अब ये खबरे आ रही है की अंजू ने नसरुल्ला से शादी कर ली है। ऐसी भी खबरें आ रही है की, अंजू नसरुल्ला और उसके परिवार के साथ शादी के बारे में बात करने ही पाकिस्तान आई है। अंजू अभी भी नसरुल्ला के घर में उसके परिवार के साथ एक अलग कमरे में रह रही है।

और पढ़े: Manipur में महिलाओं पर अत्याचार के वीडियो पर बोल पड़ी Jaya Bachchan; “विदेश में हो रही चर्चा, लेकिन देश को आ रही शर्म!”

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत आने के बाद अब भारतीय महिला अंजू अपने प्यार के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चली गई है। गौरतलब है की, कड़ी सुरक्षा के कारन भी भारत और पाकिस्तान में ये मामले हो रहे है जहां, लोग आसानी से बॉर्डर पार कर देश में घुसे चले आ रहे है।

Manipur Violence: मणिपुर पहुंची DCW Swati Maliwal, कहा, “मुझे मदद करने की अनुमति दे!”

First Published: July 25, 2023 5:03 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!