हाल ही में पाकिस्तान से भारत में चोरी चुपके भाग आई सीमा हैदर (Seema Haider) की कहानी ताज़ी है। प्यार के लिए अपने देश पाकिस्तान और पति को छोड़ ये महिला अपने 4 बच्चों के साथ भारत में भाग आई और अपने प्रेमी के साथ चोरी छुपे रहने लगी। पुलिस ने जब इसक बात की छानविन की तभी ये घटना लोगों के सामने आई और तब से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वही अब ऐसी ही एक और कहानी ने लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया है। अंजू (Anju) नाम की एक भारतीय शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से जो की उसका फेसबुक फ्रेंड है, उससे मिलने के लिए पाकिस्तान भाग गई है। अब जब की उसका वीजा खत्म होने आ रहा है, तब ये महिला देश वापिस लौटने वाली है।
खबरें है की, 34 साल की अंजू नाम की भारतीय महिला अभी पाकिस्तान में है। अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था। शादी के बाद वह अब राजस्थान के अलवर जिले में रहती है। अपने 29 वर्षीय दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए अंजू पाकिस्तान पहुँच गई और अब वह खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में रह रही है। पुलिस ने दी जानकारी के मुताबिक मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाला नसरुल्ला (Nasrullah) और अंजू कुछ महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दोस्त बने। दोनों भी एकदूसरे से मिलना चाहते थे। पहले से शादीशुदा रही अंजू ने अपने पति अरविंद को बताया की, वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है। लेकिन कुछ समय बाद पत्नी से बात करने के बाद अरविंद को पता चला की अंजू सीमा पार पाकिस्तान चली गई है और अब लाहौर में है।
और पढ़े: Manipur Violence: मणिपुर पहुंची DCW Swati Maliwal, कहा, “मुझे मदद करने की अनुमति दे!”
पुलिस से यह भी पता चला है की, अंजू एक महीने के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर है और वह यहां अपने दोस्त से मिलने आई है, उससे शादी करने के लिए नहीं। अंजू शुरू में पाकिस्तानी पुलिस की हिरासत में थी लेकिन जिला पुलिस द्वारा उसके यात्रा दस्तावेजों का सत्यापन किए जाने के बाद उसे रिहा कर दिया गया। अंजू के पति अरविंद ने कहा की, उसके परिवार ने इस बारे में अबतक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अंजू और अरविंद दोनों भी राजस्थान के भिवाड़ी के एक निजी फर्म में काम करते है। इसके साथ ही जोड़े को 15 साल की बेटी और 6 साल का एक बेटा भी है।
और पढ़े: Manipur में महिलाओं पर अत्याचार के वीडियो पर बोल पड़ी Jaya Bachchan; “विदेश में हो रही चर्चा, लेकिन देश को आ रही शर्म!”
20 अगस्त को अंजू का वीजा खत्म हो रहा है, और इसके बाद वह भारत अपने घर वापिस लौटने वाली है। ख़बरों में यह भी है की अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला से सगाई करने के लिए वहां गई है, और शादी करने के लिए फिरसे पाकिस्तान लौटेगी। अब अंजू जब भारत लौटेगी तब उससे इस बारे में पूछताछ जरूर होगी।
Image Courtesy: Twitter