क्रिकेटर Jasprit Bumrah और Sanjana Ganesan के घर गुंजी किलकारियां, बेटे का ये रखा नाम!

indian-cricketer-Jasprit-Bumrah-and-Sanjana-Ganesan-welcome-baby-boy-shares-post

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार गोलंदाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उसकी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। इस जोड़े ने कुछ समय पहले ही अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को भी जसप्रीत और संजना ने यह खुशखबरी दे कर खुश कर दिया है। जसप्रीत बुमराह और उसकी पत्नी संजना ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और साथ ही अपने नन्हे बेटे के बारे में बताने के लिए एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही दोनों ने अपने बेटे का नाम भी रखा है और यह भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के लाजवाब गोलंदाज जसप्रीत बुमराह अपने खेल से हमेशा दुनिया भर के लोगों को हैरान कर देते है। साल 2021 में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टेलीविजन प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी कर ली। अब शादी के दो सालों बाद क्रिकेटर और उसकी पत्नी ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत कर अपने फैन्स को यह खुशखबरी देकर बेहद खुश कर दिया है। जसप्रीत और संजना ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा है की, उनका छोटासा परिवार अब बड़ा हो गया है और उनका दिल भी खुशियों से भर चूका है। आज की सुबह जसप्रीत और संजना ने अपने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया, जिस वजह से दोनों भी काफी खुश है। क्रिकेटर और उसकी पत्नी के जीवन का यह नया अध्याय है, जिसे जीने के लिए दोनों बेहद उत्साहित है।

और पढ़े: Sanjana Ganesan Is No Less Than Husband Jasprit Bumrah As She Roasts England For Their ‘Ducks’

इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमे उनके इस छोटे से नए परिवार के तीन हाथ दिखाई दे रहे है। हम देख सकते है की नन्हे बच्चे के आने के बाद जसप्रीत और उसकी पत्नी संजना कितने खुश है। उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रखा है और अपने फैन्स के साथ भी शेयर किया है। जसप्रीत और संजना ने अपने नन्हें बेटे का नाम अंगद रखा है। तस्वीर में उसका नन्हा हाथ देख लोगों का दिल पिघल रहा है। फैन्स के साथ ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी जसप्रीत और संजना को बधाइयाँ दी है।

और पढ़े: Sanjana Ganesan Gives A Fitting Reply To Troll Saying She Is Not Pretty Enough To Be Jasprit Bumrah’s Wife!

वही इस खुशी भरे मौके पर पत्नी का साथ देने के लिए और अपने बेटे के साथ कुछ पल बिताने के लिए जसप्रीत एशिया कप 2023 के बीच भारत लौट आए है। जसप्रीत और संजना को ढेर सारी बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.