बर्फी (Barfi!) एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) जब से माँ बनी है, अपने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती है और अपने फैन्स को उन तस्वीरों पर प्यार बरसाने के लिए मजबूर कर देती है। अभी कुछ समय पहले की ही बात देख लो, एक्ट्रेस ने हाल ही में थैंक्सगिविंग मनाया और साथ ही अपने फैन्स को फिरसे एक बार चौंका दिया। क्यों की इलियाना ने इस बार अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ अपना पहला थैंक्सगिविंग मनाया, और साथ ही इंस्टाग्राम हैंडल पर उसकी एक बेहद मनमोहक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में इलियाना का बेटा सो रहा है और बेहद प्यारा लग रहा है। ये प्यारी सी तस्वीर शेयर कर इलियाना ने डिक्रूज ने फैन्स का आभार भी व्यक्त किया है।
बर्फी, मैं तेरा हीरो, रुस्तम, बादशाहो जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी इलियाना फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लेकर अपने निजी जीवन में व्यस्त दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने इसी साल अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल डोलन से मई महीने में शादी की और 1 अगस्त को अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन का इस दुनिया में स्वागत किया। वही जब से इलियाना का बेटा इस दुनिया में आया है, अपनी माँ के लिए वह सबकुछ बन गया है। वही कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थैंक्सगिविंग डे समारोह की एक झलक साझा की है और साथ ही अपने बेटे कोआ की बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की है। यह पहली बार है जब एक्ट्रेस ने अपने बेटे का चेहरा अपने फैन्स को दिखाया है।
और पढ़े: Ileana D’Cruz Reveals The Face Of Her Baby Daddy. Love And Pregnancy Is Making Them Glow!
एक्ट्रेस के इस खास सरप्राइज से उसके फैन्स बेहद खुश हो गए है और बेटे की तस्वीर देख उसपर प्यार बरसा रहे है। यह पहली बार नहीं जब इलियाना ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। कोआ के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने कई बार उसकी प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की थी, लेकिन उसम में से किसी भी तस्वीर में कोआ का चेहरा ठीक से नजर नहीं आ रहा था। अब जब की इलियाना का बेटा 3 महीने का हो गया है, एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को थैंक्सगिविंग पर आभार मानते हुए बेटे का प्यारा सा चेहरा दिखा दिया है। इलियाना का बेटा इस तस्वीर में स्वेटर में लिपटे कार की सीट पर सोया हुआ है। उसने काफी क्यूट सी बेबी कैप पहनी हुई है। तस्वीर पर इलियाना ने एक छोटा सा कैप्शन लिखा है, “बेहद आभारी हूँ!”
और पढ़े: Ileana D’Cruz Celebrates One Week Of Being Son Koa Phoenix Dolan’s Mama. Know What His Name Means
इलियाना डिक्रूज़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने थैंक्सगिविंग डे समारोह की एक झलक दी है। इस दिन को और यादगार बनाने के लिए, एक्ट्रेस ने स्वादिष्ट खाने की भी एक झलक दिखाई है, जिसका आनंद उसने अपने परिवार के साथ लिया था।