दही से लेकर चावल तक, इन सरल घरेलू नुस्खों का उपयोग करके झुर्रियों से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा!
झुर्रियों को कहे गुड बाय!

झुर्रियां (Wrinkles) सिर्फ बुढ़ापे (Aging) में ही आती है ऐसे नहीं होता। ये बात सही है की बढ़ती उम्र के कारन त्वचा में झुर्रियां नजर आने लगती है और आगे जाके यही झुर्रियां बढ़ जताई है। लेकिन जवानी में भी कई लड़के लड़कियों की त्वचा पर ये झुर्रियां साफ़ नजर आने लग जाती है। इन झुर्रियों से निपटने के लिए फिर बाजार में मिलने वाले महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लोग करने लग जाते है। झुर्रियों की वजह से त्वचा डल लगने लगती है, मानों बुढ़ापा ही नजदीक आ गया हो। लेकिन कुछ ऐसे घरेलु उपाय भी है, जो बिना ज्यादा पैसा खर्चा किए आप अपनी त्वचा की झुर्रियों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है। आपको बता दे की, इन घरेलु उपचारों के लिए आपके किचन में मिलने वाले सामानों का ही इस्तेमाल कई बार आप कर सकते है। चलिए देखते है कैसे झुर्रियों से छुटकारा पाएं।
दही (Yoghurt)
जैसे की हम सभी को पता है की, दही में लैक्टिक एसिड होता है जो मृत त्वचा को निकालता है और रंगत निखारता है। दही में पाए जाने वाला विटामिन ई त्वचा की मरम्मत करता है और दाग धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। दही में नींबू मिलकर त्वचा को लगाने से ना सिर्फ झुर्रियां कम हो जाती है, बल्कि त्वचा में चमक और नमी भी लाता है।
एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
त्वचा की समस्या से जुड़े सभी प्रोडक्ट्स में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा से त्वचा अउ शरीर को काफी फायदे मिलते है। एलोवेरा के जेल में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री-रेडिकल्स की उत्पत्ति को धीमा कर देते है। एलोवेरा को एंटी एजिंग का नुस्खा भी कहा जाता है, जिससे त्वचा में झुर्रियां कम होकर वह चमकदार बन जाती है।
और पढ़े: How To Use UV Light Therapy To Combat Fine Lines And Wrinkles
जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil)
जोजोबा ऑयल वास्तव में लिक्विड वैक्स है। जोजोबा तेल दिखने में प्राकृतिक तेलों की तरह ही होता है, लेकिन इससे त्वचा को काफी फायदे मिलते है। इस ऑयल में पाए जाने वाला विटामिन ई त्वचा की झुर्रियां, एजिंग प्रॉब्लम से जोजोबा ऑयल आपको राहत दिलाता है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने में मदद करता है।
और पढ़े: Botox vs Fillers: Expert Dermatologist Weighs In On The Ideal Treatment For Fine Lines And Wrinkles
चावल की पेस्ट
जापान में महिलाओं की खूबसूरत त्वचा का राज अगर आप जानना चाहते है तो वह है चावल। अगर आप चावल की पेस्ट को रोजाना अपनी त्वचा पर लगाएं तो वह चमकदार हो जाती है और इससे झुर्रियां भी कम हो जाती है। यह पेस्ट त्वचा की लवचिकता बढ़ाता है और इसे मजबूत बनाता है। अपने हाथों की त्वचा पर नियमित रूप से चावल का आटा लगाने से त्वचा हाइड्रेटेड और चमकदार रहती है।
इस तरह से अगर आप इन बताएं घरेलु उपचारों यानी नुस्खों को आजमाएं तो आपकी त्वचा झुर्रियों से कोसो दूर रहेगी। इतना ही नहीं, बल्कि त्वचा को चमकदार और नैचुरली खूबसूरत बनाने के लिए घरेलु उपायों से अच्छा और कुछ भी नहीं है।
First Published: November 04, 2023 5:10 PM8 Under-Eye Creams To Reduce Dark Circles, Puffiness, Wrinkles, And More